{"_id":"631895a9a9ad655717065b4b","slug":"rrb-ntpc-level-6-result-declared-at-indianrailways-gov-in-download-railway-ntpc-sarkari-result","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RRB NTPC Result: आरआरबी एनटीपीसी लेवल-6 का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
RRB NTPC Result: आरआरबी एनटीपीसी लेवल-6 का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 07 Sep 2022 11:06 PM IST
विज्ञापन
सार
RRB NTPC Level 6 Result Declared: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 2019 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) वेतन स्तर 6 के लिए कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी) 30 जुलाई, 2022 को आयोजित की थी।

RRB NTPC Exam Result
- फोटो : iStock

विस्तार
RRB NTPC Level 6 Result Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 2019 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) वेतन स्तर 6 के कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 2 (सीबीटी) के परिणाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in और rrbald.gov पर परिणाम और मेरिट सूची ऑनलाइन देख सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल-6 के लिए आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी) 30 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी। बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन दौर के लिए अस्थायी रूप से योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची जारी की है। इसने परीक्षा के कट-ऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि दस्तावेज सत्यापन (डीवी) की तारीख की घोषणा वेबसाइट में नियत समय पर की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को आरआरबी वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ई-मेल और एसएमएस के जरिये सूचित कर दिया जाएगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती परीक्षा 35,208 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के जरिये क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना शामिल हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती परीक्षा 35,208 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के जरिये क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना शामिल हैं।
RRB NTPC Level 6 Result Out: परिणाम की जांच करने के लिए आसान चरण
-
सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in या संबंधित क्षेत्रीय केंद्र जैसे rrbald.gov की वेबसाइट पर जाएं।
-
यहां CEN-01/2019 RRB (NTPC) के तहत पे-लेवल -6 पदों के लिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
-
अब इसके बाद अपने आवेदन क्रमांक, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
-
अब आपको आरआरबी एनटीपीसी लेवल-6 परिणाम की मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
-
आरआरबी एनटीपीसी लेवल-6 परिणाम को डाउनलोड करें और अपने रिजल्ट की जांच करें।
-
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें और सहेज कर रखें।