सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RRB NTPC Recruitment Exam Results Railway announces timeline, empanelment for 35281 jobs by March 2023

Railway Bharti: रेलवे मार्च 2023 तक देगी 35 हजार नौकरियां, RRB NTPC रिजल्ट की समय-सीमा भी तय की

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Fri, 18 Nov 2022 08:22 AM IST
विज्ञापन
सार

RRB NTPC Recruitment Exam Results : रेलवे ने पहली बार न केवल अपनी भर्ती परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करने के लिए समय-सारिणी निर्धारित की है, बल्कि इस वर्ष की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी की परीक्षाओं में चयनित 35,281 उम्मीदवारों को मार्च 2023 तक नौकरी प्रदान करने की समय-सीमा भी निर्धारित की है।

RRB NTPC Recruitment Exam Results Railway announces timeline, empanelment for 35281 jobs by March 2023
RRB NTPC Recruitment Exam Result - फोटो : Social media
loader

विस्तार
Follow Us

RRB NTPC Recruitment Exam Result: रेलवे ने पहली बार न केवल अपनी भर्ती परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करने के लिए समय-सारिणी निर्धारित की है, बल्कि इस वर्ष की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी की परीक्षाओं में चयनित 35,281 उम्मीदवारों को मार्च 2023 तक नौकरी प्रदान करने की समय-सीमा भी निर्धारित की है।

विज्ञापन
Trending Videos

यह कदम एक लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत के रूप में आया है, जिन्होंने विभिन्न चरणों में परीक्षा दी और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2022, लगभग चार वर्षों में भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे और उनकी उत्पादन इकाइयों के लिए 35,281 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

21 आरआरबी में से 17 के परिणाम जारी

अधिकारियों ने कहा कि सितंबर में स्तर-6 में 7,124 उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किए गए थे, उनका चिकित्सा मूल्यांकन और दस्तावेज सत्यापन चल रहा था। 21 आरआरबी में से 17 ने पहले ही अपने अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं, जबकि बाकी जल्द ही अपना परिणाम घोषित करेंगे। रेलवे द्वारा तैयार किए गए टाइम-टेबल के मुताबिक नवंबर के तीसरे हफ्ते तक लेवल-5 का रिजल्ट आ जाएगा और दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल का काम पूरा हो जाएगा। जनवरी के तीसरे सप्ताह तक इन्हें नौकरी के लिए पैनलबद्ध कर लिया जाएगा।

मार्च 2023 के चौथे सप्ताह तक पूरी हो जाएगी प्रक्रिया

लेवल-4 की नौकरियों में शामिल होने वालों के नतीजे जनवरी के दूसरे सप्ताह तक आ जाएंगे, जिसके बाद उनका दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा मूल्यांकन फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसी माह की चार तारीख तक चयनित लोगों को पैनलबद्ध किया जाएगा। लेवल-3 की नौकरियों के लिए, पैनल मार्च 2023 के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा, जबकि लेवल-2 की नौकरियों के लिए पूरी प्रक्रिया मार्च 2023 के चौथे सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। इनमें स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस, टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और टाइमकीपर जैसी नौकरियां शामिल होंगी। 

फरवरी 2019 में जारी की गई थी अधिसूचना

अधिकारियों ने कहा कि आरआरबी स्तर के अनुसार उच्चतम से निम्नतम स्तर तक किया जाना है ताकि एक उम्मीदवार को केवल एक पद के लिए सूचीबद्ध किया जा सके। उच्चतम स्तर के लिए चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त घोषित किए गए लोगों को योग्यता में आने पर निचले स्तर के लिए विचार किया जाना चाहिए। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षण, टाइपिंग कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के दो चरण शामिल हैं। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा अधिसूचना 28 फरवरी, 2019 को जारी की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed