RRB NTPC UG: रेलवे एनटीपीसी यूजी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस जारी, ऐसे चेक करें फॉर्म स्वीकार हुआ या रिजेक्ट
RRB NTPC UG 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म की स्थिति जारी हो गई है। अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका फॉर्म स्वीकार हुआ या खारिज।

विस्तार
RRB NTPC UG Application Form Status: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी अपडेट है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं पास कर इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका फॉर्म स्वीकृत हुआ है या रिजेक्ट कर दिया गया है।

रेलवे ने अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी फॉर्म स्टेटस की सूचना भेज दी है। जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म खारिज हुए हैं, उनके किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परीक्षा तिथि और एग्जाम सिटी डिटेल्स
आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा केंद्र (एग्जाम सिटी) की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी। इसके साथ SC/ST उम्मीदवारों की ट्रैवलिंग अथॉरिटी भी जारी की जाएगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। यानी 7 अगस्त को जिनकी परीक्षा है, उनके एडमिट कार्ड 3 या 4 अगस्त को जारी होंगे।
कुल रिक्तियां और पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 3445 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें शामिल हैं:
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 2022 पद
- ट्रेन क्लर्क – 72 पद
- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 361 पद
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 990 पद
वहीं ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती के 8113 पदों पर परीक्षा पहले ही हो चुकी है और अब उसका रिजल्ट जारी किया जाएगा।
आरआरबी एनटीपीसी यूजी परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
रेलवे एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है। सबसे पहले प्रथम चरण का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) आयोजित किया जाता है, जिसमें उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 30 प्रश्न गणित (मैथ्स) और 30 प्रश्न रीजनिंग से पूछे जाते हैं। हर गलत उत्तर पर 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
इसके बाद द्वितीय चरण का CBT 2 होता है। यह भी 90 मिनट की परीक्षा होती है, जिसमें कुल 120 प्रश्न होते हैं। इनमें से 50 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 35 प्रश्न मैथ्स, और 35 प्रश्न रीजनिंग से होते हैं। यह चरण सभी पदों के लिए समान होता है।
कुछ पदों जैसे कि टाइपिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त चरण से गुजरना पड़ता है, जिसे टाइपिंग स्किल टेस्ट कहा जाता है। उम्मीदवारों का अंतिम चयन इन सभी चरणों में प्राप्त अंकों और पद के अनुसार आवश्यक योग्यताओं के आधार पर किया जाता है।
कैसे चेक करें RRB NTPC Application Status 2025?
- आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Application Status” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सबमिट करें और अपनी एप्लीकेशन की स्थिति देखें।