RRB NTPC Vacancy 2025: आरआरबी स्नातक स्तर के 5800 पदों पर आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट अभ्यर्थी करें रजिस्ट्रेशन
RRB NTPC Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्नातक स्तर के तहत नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में 5800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक ग्रेजुएट अभ्यर्थी आज से आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC Graduate Level) के अंतर्गत कुल 5800 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
RRB NTPC 2025 भर्ती के अंतर्गत निम्नलिखित पद शामिल हैं:
- स्टेशन मास्टर (Station Master)
- गुड्स ट्रेन मैनेजर (Goods Train Manager)
- ट्रैफिक असिस्टेंट (Traffic Assistant)
- चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर (Chief Commercial cum Ticket Supervisor)
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट (Junior Accounts Assistant)
- सीनियर क्लर्क (Senior Clerk)
पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक है। सभी पदों के लिए यह न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।
आयु सीमा: सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो, जबकि सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1993 से पहले, ओबीसी (NCL) का 2 जनवरी 1990 से पहले, तथा एससी/एसटी का 2 जनवरी 1988 से पहले का नहीं होना चाहिए।
कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) देनी होगी, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2) में शामिल किया जाएगा।
पद के अनुसार उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (CBTST) या कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) देना पड़ सकता है। इन सभी चरणों के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट या अपने संबंधित जोन की वेबसाइट पर जाएं।
- “New Registration” लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूज़र ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- अब आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और पद का चयन ध्यानपूर्वक भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (signature) की स्कैन कॉपी निर्धारित साइज में अपलोड करें।
- श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- सभी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।