सब्सक्राइब करें

Bank Job 2025: इस सूबे में निकलीं बैंक की ढेरों नौकरियां, स्नातक पास करें आवेदन; जानें जरूरी शर्तें और वैकेंसी

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 19 Oct 2025 12:20 PM IST
सार

Bank Vacancy 2025: तेलंगाना में बैंक ने स्टाफ असिस्टेंट के पदों पर 225 रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है। स्नातक पास उम्मीदवार नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
Telangana DCCB Recruitment 2025, 225 Staff Assistant Vacancies Open for Graduates
सांकेतिक तस्वीर (Bank Jobs) - फोटो : freepik

Telangana DCCB Staff Assistant Vacancy 2025: तेलंगाना राज्य सहकारी बैंक ने स्टाफ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक घोषणा की है। इस भर्ती के माध्यम से हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, महबूबनगर, मेडक और वारंगल के विभिन्न जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों (DCCB) में कुल 225 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 



इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अक्तूबर 2025 से 6 नवंबर 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट tgcab.bank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 225 पदों को भरना है।

Trending Videos
Telangana DCCB Recruitment 2025, 225 Staff Assistant Vacancies Open for Graduates
- फोटो : Amar Ujala Graphics

श्रेणीवार आयु सीमा

वर्ग आयु सीमा (01.10.2025 तक)
सामान्य 18 से 30 वर्ष
एससी/एसटी/बीसी/ईडब्ल्यूएस 18 से 35 वर्ष
शारीरिक रूप से विकलांग (सामान्य) 18 से 40 वर्ष
शारीरिक रूप से विकलांग (एससी/एसटी/बीसी/ईडब्ल्यूएस) 18 से 45 वर्ष
पूर्व सैनिक 50 वर्ष तक
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Telangana DCCB Recruitment 2025, 225 Staff Assistant Vacancies Open for Graduates
सांकेतिक तस्वीर (शैक्षणिक योग्यता) - फोटो : freepik

शैक्षणिक योग्यता

इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार ने कम से कम 10वीं कक्षा तक तेलुगु विषय का अध्ययन किया होना चाहिए, ताकि राज्य की स्थानीय भाषा पर पर्याप्त पकड़ हो। यह शर्त बैंक के संचालन और स्थानीय ग्राहकों के साथ संवाद में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।

Telangana DCCB Recruitment 2025, 225 Staff Assistant Vacancies Open for Graduates
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik

देखें रिक्तियों का विवरण

क्षेत्र (DCCB) रिक्ति संख्या
हैदराबाद 32
करीमनगर 43
खम्मम 99
महबूबनगर 9
मेडक 21
वारंगल 21
कुल 225
विज्ञापन
Telangana DCCB Recruitment 2025, 225 Staff Assistant Vacancies Open for Graduates
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik

आवेदन शुल्क

तेलंगाना राज्य सहकारी बैंक भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीसी और एक्स-सर्विसमैन (XSM) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि सामान्य (General), बीसी (BC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed