सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   PPSC HDO Recruitment 2025 for 101 Horticulture Development Officer Posts, apply here

PPSC: पंजाब में बागवानी विभाग में निकली भर्ती, बीएससी कृषि की डिग्री वाले करें आवेदन; 101 पदों पर होगा चयन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 18 Oct 2025 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार

PPSC Horticulture Development Officer Notification: पंजाब लोक सेवा आयोग ने पंजाब सरकार के बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी (ग्रुप-ए) के 101 रिक्त पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PPSC HDO Recruitment 2025 for 101 Horticulture Development Officer Posts, apply here
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

PPSC HDO Recruitment 2025: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी (ग्रुप-ए) के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 2025 जारी की है। यह अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट (ppsc.gov.in) पर 17 अक्तूबर 2025 को प्रकाशित की गई और इस भर्ती के लिए कुल 101 पद उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos

रिक्ति विवरण इस प्रकार है:

विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ग पदों की संख्या
सामान्य 38
सामान्य EWS, पंजाब 10
भूतपूर्व सैनिक/LDESM, पंजाब 07
स्वतंत्रता सेनानी के बच्चे, पंजाब 01
खिलाड़ी, पंजाब 02
विकलांग व्यक्ति 05
अनुसूचित जाति (अन्य), पंजाब 07
एससी (अन्य) ESM/LDESM, पंजाब 03
एससी (अन्य) खिलाड़ी, पंजाब 01
बाल्मीकि/मजबी सिख, पंजाब 07
बाल्मीकि/मजबी सिख ESM/LDESM, पंजाब 04
बाल्मीकि/मजबी सिख स्पोर्ट्स पर्सन, पंजाब 01
पिछड़ा वर्ग, पंजाब 11
BC ESM/LDESM, पंजाब 04
कुल 101

कौन कर सकता है आवेदन?

बागवानी विकास अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि में होनी चाहिए, जिसमें बागवानी को वैकल्पिक विषय के रूप में लिया गया हो और कम से कम 50% अंक हों। इसके अलावा, उम्मीदवार ने पंजाबी भाषा में मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।

आयु सीमा के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष, पंजाब के SC/BC वर्ग के लिए 18 से 42 वर्ष, पंजाब सरकार के कर्मचारियों के लिए 18 से 45 वर्ष, और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 18 से 47 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है।

परीक्षा पैटर्न 

इस भर्ती परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, सामान्य जागरूकता, मानसिक क्षमता और पंजाबी भाषा के आधार पर मूल्यांकन करना है। परीक्षा कुल 480 अंकों की होती है और इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 घंटे का समय होता है।

परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होते हैं, जिनमें 90 प्रश्न बागवानी विषय से (360 अंक), 10 प्रश्न सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों से (40 अंक), 10 प्रश्न मानसिक क्षमता और मात्रात्मक योग्यता से (40 अंक), और 10 प्रश्न पंजाबी भाषा से (40 अंक) होते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप वेबसाइट पर “Recruitment/Notification” सेक्शन में जाएं।
  • अब “Horticulture Development Officer Recruitment 2025” नोटिफिकेशन खोलें।
  • इसके बाद, “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, अनुभव आदि विवरण भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और साइन अपलोड करें।
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पंजाबी पास प्रमाणपत्र और अन्य आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) अपलोड करें।
  • ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से फीस जमा करें।
  • सभी विवरण सही होने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed