सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   vice captain Smriti Mandhana takes blame for India's defeat to England in Women World Cup match

Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने हार के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार, बोलीं- शॉट चयन बेहतर हो सकता था

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 20 Oct 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

मंधाना का मानना है कि उनके आउट होने से बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। मंधाना ने कहा कि उनका शॉट चयन और बेहतर हो सकता था।

vice captain Smriti Mandhana takes blame for India's defeat to England in Women World Cup match
स्मृति मंधाना - फोटो : BCCI Women
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार को नहीं भुला पा रही हैं और उन्होंने इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। मंधाना का मानना है कि उनके आउट होने से बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। मंधाना ने कहा कि उनका शॉट चयन और बेहतर हो सकता था। भारत 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय अच्छी स्थिति में था, लेकिन उसे आखिर में हार का सामना करना पड़ा। मंधाना ने 88 रन बनाए तथा कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 125 और दीप्ति शर्मा के साथ 67 रन की साझेदारी की। लेकिन गलत शॉट खेलने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इससे इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया।
Trending Videos

मंधाना ने कहा, मुझे लगता है कि हम अपने शॉट चयन में और बेहतर कर सकते थे। इसकी शुरुआत मुझसे हुई, इसलिए मैं मानती हूं कि हमारा शॉट चयन बेहतर होना चाहिए था। हमें बस छह रन प्रति ओवर चाहिए थे। शायद हमें खेल को और आगे ले जाना चाहिए था। मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं क्योंकि विकेट पतन की शुरुआत मुझसे ही हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रॉड्रिग्ज को बाहर रखने पर क्या बोलीं मंधाना
पहले चार मैचों में पांच गेंदबाजों के संयोजन के साथ खेलने के बाद, टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज के स्थान पर तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को लाने का फैसला किया। मंधाना ने कहा, पिछले दो मैचों में हमने निश्चित रूप से सोचा था कि पांच गेंदबाजी विकल्प पर्याप्त नहीं हैं, विशेष कर इंदौर के सपाट विकेट पर। इसलिए हमने सोचा कि पांच गेंदबाजों के साथ उतरने से हमें नुकसान होगा। रॉड्रिग्ज जैसी खिलाड़ी को बाहर करना बहुत मुश्किल फैसला था। लेकिन कभी-कभी संतुलन बनाए रखने के लिए आपको इस तरह की चीज़ें करनी पड़ती हैं। ऐसा नहीं है कि हम आगे भी ऐसा करेंगे। हम परिस्थितियों को देखकर फैसला करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed