{"_id":"68f5e38c61ecb22b3205a9f2","slug":"pakistan-have-handed-test-cap-to-39-year-old-left-arm-spinner-asif-afridi-in-second-match-against-south-africa-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PAK vs SA: पाकिस्तान के लिए 39 साल के इस स्पिनर ने किया टेस्ट डेब्यू, फिक्सिंग मामले में झेल चुके हैं प्रतिबंध","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PAK vs SA: पाकिस्तान के लिए 39 साल के इस स्पिनर ने किया टेस्ट डेब्यू, फिक्सिंग मामले में झेल चुके हैं प्रतिबंध
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार
अफरीदी पर घरेलू क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था और छह महीने तक वह इस प्रतिबंध को झेलते रहे, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें वापसी की अनुमति दे दी।

पाकिस्तानी टीम
- फोटो : Twiiter
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार से दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है। पाकिस्तान ने इस मैच के लिए 39 साल के बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। आसिफ इस मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। स्पॉट फिक्सिंग के लिए छह महीने का प्रतिबंध झेल चुके अफरीदी ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान ने अबरार अहमद की जगह उन्हें प्राथमिकता दी है। वह पाकिस्तान के नियमित स्पिनरों, बाएं हाथ के नोमान अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान के साथ मिलकर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अफरीदी पर घरेलू क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था और छह महीने तक वह इस प्रतिबंध को झेलते रहे, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें वापसी की अनुमति दे दी। बोर्ड ने हालांकि उन पर लगे प्रतिबंध में ढील देने का कोई कारण नहीं बताया। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच 94 रन से जीता था।
पाकिस्तान की सधी शुरुआत
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान ने पहले दिन लंच तक पहली पारी में एक विकेट पर 95 रन बनाए हैं। सिमोन हार्मर ने इमाम उल हक को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इमाम 17 रन बनाकर आउट हुए।

Trending Videos
अफरीदी पर घरेलू क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था और छह महीने तक वह इस प्रतिबंध को झेलते रहे, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें वापसी की अनुमति दे दी। बोर्ड ने हालांकि उन पर लगे प्रतिबंध में ढील देने का कोई कारण नहीं बताया। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच 94 रन से जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान की सधी शुरुआत
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान ने पहले दिन लंच तक पहली पारी में एक विकेट पर 95 रन बनाए हैं। सिमोन हार्मर ने इमाम उल हक को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इमाम 17 रन बनाकर आउट हुए।