सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sunil Gavaskar has slammed the DLS method which is used in cricket when rain affects the game

IND vs AUS: वर्षा बाधित मैच में भारत की हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, डीएलएस पर खड़े किए सवाल; जानें मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 20 Oct 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पर्थ में खेले गए पहले मैच में बारिश का साया पड़ा और चार बार मैच को रोकना पड़ा जिस कारण इसे 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया था। ऑस्ट्रेलिया को संशोधित लक्ष्य मिला था जो वास्तविक स्कोर से कम था। 

Sunil Gavaskar has slammed the DLS method which is used in cricket when rain affects the game
सुनील गावस्कर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षा बाधित पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद सुनील गावस्कर ने डकवर्थ लुइस प्रणाली (डीएलएस) पर सवाल खड़े किए हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार को पर्थ में खेले गए पहले मैच में बारिश का साया पड़ा और चार बार मैच को रोकना पड़ा जिस कारण इसे 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Trending Videos

गावस्कर ने वीजेडी प्रणाली का किया जिक्र
भारत की हार के बाद गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि ज्यादा लोग इस तरीके को समझते हैं, लेकिन यह काफी समय से चला आ रहा है। एक भारतीय ने वीजेडी प्रणाली का ईजाद किया था, जो मुझे काफी बेहतर लगा क्योंकि इससे दोनों टीमों के लिए बराबरी का मुकाबला होता था और शायद बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में वीजेडी प्रणाली इस्तेमाल करता है, लेकिन मैं यकीन से नहीं कह सकता। शायद यह ऐसी चीज है जिस पर उन्हें गौर करने की जरूरत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है कि जब बारिश के कारण बाधा आए तो दोनों टीमों को लगे कि जो भी लक्ष्य दिया जाएगा वह अधिक निष्पक्ष होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रोहित-कोहली से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद जताई
गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अगले दो वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने की भी उम्मीद जताई। रोहित और कोहली 223 दिनों बाद भारत के लिए खेलने उतरे थे, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सके। रोहित सिर्फ आठ रन बना सके, जबकि कोहली शून्य पर आउट हो गए थे। गावस्कर ने कहा, भारत एक बहुत ही अच्छी टीम है। भारत ने लगभग चार-पांच महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले दो मैचों में बड़े स्कोर बनाते हैं, तो हैरान मत होइए। वे काफी लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए जितना ज्यादा वे खेलेंगे और नेट्स पर अभ्यास करेंगे, रिजर्व गेंदबाजों के अच्छे थ्रोडाउन के साथ, वे फिर से रन बनाने लगेंगे। एक बार जब वे रन बनाने लगेंगे, तो भारत का कुल स्कोर 300-320 के पार जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed