{"_id":"68f5b8d9ee17d2ddb40d2c81","slug":"icc-women-s-world-cup-2025-points-table-update-after-ind-w-vs-eng-w-result-india-women-semi-final-scenario-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Women's World Cup Points Table: किस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत? आखिरी स्थान के लिए किसका पलड़ा भारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Women's World Cup Points Table: किस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत? आखिरी स्थान के लिए किसका पलड़ा भारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 20 Oct 2025 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार
Women's World Cup 2025 Points Table: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी और अपने पहले दो मैच जीते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के बाद अब उसे इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है।

महिला विश्व कप अंक तालिका
- फोटो : BCCI Women
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला टीम को वनडे विश्व कप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और उसके लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठिन हो गई है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी और अपने पहले दो मैच जीते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के बाद अब उसे इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम फिलहाल तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है और अंतिम चार की दौड़ में बनी हुई है।

Trending Videos
भारतीय महिला टीम का अब तक का सफर
भारत ने महिला विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी। लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन में उसे हार मिली है। टीम फिलहाल चार अंक लेकर चौथे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट भी +0.526 का है जो उसके लिए सकारात्मक बात है। भारत को अब न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। उसे अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो दोनों मैच जीतने होंगे। भारत के लिए यह करो या मरो के मुकाबले होंगे।
भारत ने महिला विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी। लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन में उसे हार मिली है। टीम फिलहाल चार अंक लेकर चौथे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट भी +0.526 का है जो उसके लिए सकारात्मक बात है। भारत को अब न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। उसे अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो दोनों मैच जीतने होंगे। भारत के लिए यह करो या मरो के मुकाबले होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला अहम
भारत का सामना अब गुरुवार को न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और आखिरी स्थान के लिए मूल रूप से न्यूजीलैंड और भारत के बीच ही जंग है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट फिलहाल माइनस में चल रहा है, जबकि भारत का नेट रन रेट प्लस में है। इस तरह भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड से भारी है, लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। न्यूजीलैंड और भारत के पांच मैचों में एक समान चार अंक हैं, लेकिन न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक ही मैच जीता है, जबकि दो मैच उसके बारिश में धुल गए हैं। वहीं, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के पांच मैचों में दो-दो अंक हैं और ये तीनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हैं।
भारत का सामना अब गुरुवार को न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और आखिरी स्थान के लिए मूल रूप से न्यूजीलैंड और भारत के बीच ही जंग है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट फिलहाल माइनस में चल रहा है, जबकि भारत का नेट रन रेट प्लस में है। इस तरह भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड से भारी है, लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। न्यूजीलैंड और भारत के पांच मैचों में एक समान चार अंक हैं, लेकिन न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक ही मैच जीता है, जबकि दो मैच उसके बारिश में धुल गए हैं। वहीं, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के पांच मैचों में दो-दो अंक हैं और ये तीनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हैं।
ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच खेले हैं और वह चार जीत और एक बेनतीजा के साथ नौ अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम ने जिसने पांच में से चार मैच जीते हैं, जबकि उसका एक मैच बारिश में धुला है। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है जिसने पांच में से चार मैच जीते हैं, जबकि एक मैच गंवाया है। सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें तय हो गई हैं और अब यह लगभग पक्का है कि भारत और न्यूजीलैंड में से कोई एक टीम अंतिम चार में जाएगी, जबकि अन्य टीमों का सफर ग्रुप चरण में ही थम जाएगा।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच खेले हैं और वह चार जीत और एक बेनतीजा के साथ नौ अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम ने जिसने पांच में से चार मैच जीते हैं, जबकि उसका एक मैच बारिश में धुला है। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है जिसने पांच में से चार मैच जीते हैं, जबकि एक मैच गंवाया है। सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें तय हो गई हैं और अब यह लगभग पक्का है कि भारत और न्यूजीलैंड में से कोई एक टीम अंतिम चार में जाएगी, जबकि अन्य टीमों का सफर ग्रुप चरण में ही थम जाएगा।