सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Harmanpreet Kaur said that losing Smriti Mandhana's wicket was a key moment in their clash against England

IND W vs ENG W: लगातार तीसरी हार से निराश कप्तान हरमनप्रीत, इस खिलाड़ी के विकेट को बताया टर्निंग प्वाइंट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 20 Oct 2025 09:08 AM IST
विज्ञापन
सार

इस हार से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़े और एक समय टीम जीत हासिल करने के करीब दिख रही थी, लेकिन इंग्लैंड ने अंतिम ओवर तक चले इस मैच में हार नहीं मानी और लक्ष्य का बचाव कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Harmanpreet Kaur said that losing Smriti Mandhana's wicket was a key moment in their clash against England
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वनडे विश्व कप में लगातार तीसरी हार से काफी निराश हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले में चार से हार का सामना करना पड़ा जो टूर्नामेंट में उसकी तीसरी हार है। इस हार से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़े और एक समय टीम जीत हासिल करने के करीब दिख रही थी, लेकिन इंग्लैंड ने अंतिम ओवर तक चले इस मैच में हार नहीं मानी और लक्ष्य का बचाव कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
Trending Videos

हरमनप्रीत ने इस बात को स्वीकार किया है कि स्मृति मंधाना का विकेट गंवाना टर्निंग प्वाइंट रहा। भरोसेमंद बल्लेबाज नाइट के शतक और एमी जोन्स (56 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद इंग्लैंड की टीम शानदार शुरूआत के बावजूद आठ विकेट पर 288 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए मंधाना (88 रन), हरमनप्रीत (70 रन) और दीप्ति (50 रन) का अर्धशतक भी काम नहीं आ सका। टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 284 रन बनाकर हार गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

इंग्लैंड को दिया श्रेय
हरमनप्रीत ने कहा, 'स्मृति का विकेट हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट था। हमारे पास बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाज थे, लेकिन पता नहीं कि चीजें कैसे बदल गईं।' ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 51 रन देकर चार विकेट झटककर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। लेकिन अपने हरफनमौला के प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। उन्होंने कहा, इंग्लैंड को श्रेय जाता है। उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी, वे लगातार गेंदबाजी करते हुए विकेट लेते रहे। जब आप इतनी मेहनत करते हैं तो यह बहुत बुरा लगता है। अंतिम पांच छह ओवर योजना के अनुसार नहीं गए।

अब करो या मरो की स्थिति में पहुंचा भारत 
हरमनप्रीत ने कहा, यह दिल तोड़ने वाला पल है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हम हार नहीं मानेंगे, लेकिन हमें जीत के लिए लक्ष्य हासिल करना होगा। पिछले तीन मैचों में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हमने बहुत कुछ सही किया, लेकिन आखिरी पांच ओवरों के बारे में हमें दोबारा सोचना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed