सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   South Africa Women vs Pakistan Women world cup match preview in hindi captain and vice captain

SA W vs PAK W: शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, मंगलवार को पाकिस्तान से होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 20 Oct 2025 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी लय में चल रही है, लेकिन कोलंबो का मौसम फिर से खेल बिगाड़ सकता है। अगर खेल संभव होता है तो अब तक आठ अंक हासिल कर चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग मुकाबले समाप्त होने से पहले अपने खाते में दो और अंक जोड़ना चाहेगी।

South Africa Women vs Pakistan Women world cup match preview in hindi captain and vice captain
वोलवार्ट और ब्रिट्ज - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच मंगलवार को वनडे विश्व कप में सामना होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और अब उसकी नजरें अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह पक्की करने पर टिकी हुई हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अब एक और हार उसके लिए आगे के दरवाजे बंद कर देगी। 
Trending Videos

मौसम फिर बिगाड़ सकता है खेल
दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी लय में चल रही है, लेकिन कोलंबो का मौसम फिर से खेल बिगाड़ सकता है। अगर खेल संभव होता है तो अब तक आठ अंक हासिल कर चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग मुकाबले समाप्त होने से पहले अपने खाते में दो और अंक जोड़ना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर लीग चरण में शीर्ष दो में जगह बनाती है तो इससे वह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से बच सकती है। ऑस्ट्रेलिया तालिका में शीर्ष पर रहने का प्रबल दावेदार दिख रहा है, जिसका मुकाबला चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।  
विज्ञापन
विज्ञापन

कोलंबो में खेले गए कई मैच बारिश के कारण रद्द करने पड़े थे और इस मैच में भी बारिश अपना प्रभाव डाल सकती है। इससे विश्व कप के मैच श्रीलंका की राजधानी में आयोजित करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले पर भी सवाल उठने लग गए हैं। कोलंबो में खेले गए नौ मैचों में से पांच का परिणाम खराब मौसम के कारण नहीं निकला। पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उसकी बल्लेबाजी है और अगर उसे जीत हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

मजबूत नजर आ रही है दक्षिण अफ्रीका 
दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत नजर आती है। कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रिट्स जैसी खिलाड़ी शीर्ष क्रम में बहुत मजबूत हैं, जबकि सुने लुस और मारिज़ेन काप बीच के ओवरों में गति बनाए रख सकती हैं। नादिन डी क्लार्क ने अब तक अच्छा प्रदर्शन करके खुद को अच्छा फिनिशर साबित किया है। उसके अधिकतर बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक-रेट 80 से 120 के बीच है। इसकी तुलना में पाकिस्तान की शीर्ष क्रम की किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 75 के आसपास भी नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह।
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन काप, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसोसे, तुमी सेखु शाखुने।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed