{"_id":"68f614a308028efcad074eec","slug":"navjot-singh-sidhu-reacts-on-viral-post-on-world-cup-2027-for-ajit-agarkar-gautam-gambhir-and-bcci-know-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'शेम ऑन यू': सिद्धू ने बीसीसीआई, अगरकर और गंभीर पर वायरल पोस्ट को बताया झूठा; बोले- कभी नहीं कहा ऐसा कुछ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
'शेम ऑन यू': सिद्धू ने बीसीसीआई, अगरकर और गंभीर पर वायरल पोस्ट को बताया झूठा; बोले- कभी नहीं कहा ऐसा कुछ
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 20 Oct 2025 04:23 PM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी ऐसी ही एक फेक पोस्ट का शिकार बने। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें सिद्धू के नाम से एक झूठा बयान जोड़ा गया, जिसपर अब पूर्व खिलाड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

गौतम गंभीर-नवजोत सिंह सिद्धू
- फोटो : @GautamGambhir
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर मशहूर हस्तियों के नाम पर झूठे बयान वायरल हो जाते हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी ऐसी ही एक फेक पोस्ट का शिकार बने। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें सिद्धू के नाम से एक झूठा बयान जोड़ा गया, जिसपर अब पूर्व खिलाड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Trending Videos
सिद्धू ने अपनाया कड़ा रुख
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि सिद्धू ने कहा, 'अगर भारत को 2027 वर्ल्ड कप जीतना है तो बीसीसीआई को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर रोहित शर्मा को दोबारा पूरे सम्मान के साथ कप्तान बना देना चाहिए।' इस फर्जी बयान पर सिद्धू ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक्स पर लिखा, 'कभी ऐसा नहीं कहा, झूठी खबरें मत फैलाओ, कभी सोचा भी नहीं। शेम ऑन यू।'
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि सिद्धू ने कहा, 'अगर भारत को 2027 वर्ल्ड कप जीतना है तो बीसीसीआई को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर रोहित शर्मा को दोबारा पूरे सम्मान के साथ कप्तान बना देना चाहिए।' इस फर्जी बयान पर सिद्धू ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक्स पर लिखा, 'कभी ऐसा नहीं कहा, झूठी खबरें मत फैलाओ, कभी सोचा भी नहीं। शेम ऑन यू।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Never said it , don’t spread fake news ,never imagined it. Shame on you https://t.co/qCZlwaUrwK
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 20, 2025
रोहित-विराट के भविष्य पर होना है फैसला
वर्तमान में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि 2027 वनडे विश्व कप में अभी दो साल का समय बाकी है।
वर्तमान में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि 2027 वनडे विश्व कप में अभी दो साल का समय बाकी है।