सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS: Virat Kohli Selfless Act For Captain Shubman Gill Vice-Captain Shreyas Iyer video

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए मिसाल बने विराट कोहली, गिल और अय्यर को राष्ट्रगान से पहले आगे किया; वीडियो वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 20 Oct 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार

मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रही थी। तभी विराट कोहली ने आगे बढ़ रहे खिलाड़ियों में से खुद एक कदम पीछे हटकर कप्तान शुभमन गिल को सबसे आगे जाने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने उपकप्तान श्रेयस अय्यर को भी आगे बढ़ने दिया और फिर खुद उनके पीछे कतार में शामिल हो गए।

IND vs AUS: Virat Kohli Selfless Act For Captain Shubman Gill Vice-Captain Shreyas Iyer video
विराट कोहली-शुभमन गिल-श्रेयस अय्यर - फोटो : X (videograb)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का एक निःस्वार्थ भाव लोगों का दिल जीत रहा है। दरअसल, मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रही थी। तभी विराट कोहली ने आगे बढ़ रहे खिलाड़ियों में से खुद एक कदम पीछे हटकर कप्तान शुभमन गिल को सबसे आगे जाने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने उपकप्तान श्रेयस अय्यर को भी आगे बढ़ने दिया और फिर खुद उनके पीछे कतार में शामिल हो गए।
Trending Videos

कोहली के इस कृत्य ने जीता फैंस का दिल
विराट के इस विनम्र कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक फैन ने लिखा, 'सम्मान करने वाला व्यक्ति सबका सम्मान करना जानता है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'वो हमेशा दूसरों को आगे आने देते हैं, सुर्खियों में रहना पसंद नहीं करते। विराट वाकई निःस्वार्थ इंसान हैं जो हमेशा युवाओं के पीछे खड़े रहते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

वापसी पर खाता भी नहीं खोल सके कोहली
मैदान पर कोहली की वापसी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। बारिश से प्रभावित पहले वनडे में विराट महज आठ गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारत की टीम 26 ओवर प्रति पारी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर सिर्फ 136 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस के तहत 131 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 21.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कोहली जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दर्शकों में उत्साह का माहौल था, लेकिन स्टार बल्लेबाज इस बार कुछ खास नहीं कर सके। मिचेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर उन्होंने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पॉइंट पर खड़े कूपर कॉनॉली के हाथों में जा समाई। प्रशंसकों को उम्मीद है कि अब कोहली एडिलेड और सिडनी में होने वाले अगले दो वनडे में दमदार वापसी की उम्मीद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed