सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian batter Virat Kohli on playing in Australia ahead of return in International cricket

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में खेलने से कोहली को किस तरह मिली मदद? बताया कैसे आक्रामकता सम्मान में बदली

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 19 Oct 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला वनडे खेला जा रहा है। कोहली हालांकि, इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। मैच शुरू होने से पहले कोहली ने एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री के साथ बातचीत की और ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपने अनुभव को साझा किया।

Indian batter Virat Kohli on playing in Australia ahead of return in International cricket
विराट कोहली - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि उनके करियर में ऑस्ट्रेलिया दौरे का काफी महत्व रहा है। कोहली इस बात को स्वीकार करने से भी नहीं हिचकिचाए कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को लेकर आक्रामक माहौल ने उनकी क्षमता की परीक्षा ली। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। 
Trending Videos

वापसी पर नहीं चमके कोहली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला वनडे खेला जा रहा है। कोहली हालांकि, इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। मैच शुरू होने से पहले कोहली ने एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री के साथ बातचीत की और ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपने अनुभव को साझा किया। कोहली ने पहली बार 2011 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से आक्रामक स्वागत का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनका मानना है कि यह आक्रामकता धीरे-धीरे सम्मान में बदल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोहली ने कहा, बचपन में जब हम सुबह जल्दी उठकर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट देखते थे तो मैं खुद को उनके सामने रखकर सोचता था कि अगर मैं इन परिस्थितियों में और इस विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाया तो एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे इस पर गर्व होगा। दोनों टीमों के महान खिलाड़ियों को खेलते देखना मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहा। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, यहां तक कि वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी, जिनसे मैं सचमुच प्रभावित रहा हूं।

उन्होंने कहा, यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई टीम, उन्होंने जिस तरह से क्रिकेट खेली और जिस तरह से वह आपका सामना करते हैं और खेल पर नियंत्रण बना रहे थे, यही कुछ ऐसा था जिसने मुझे यहां आने और ऐसा ही करने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में मुझे लगा कि उस आक्रामक माहौल का हिस्सा बनने की तुलना में टेलीविजन पर देखना आसान था, लेकिन मैं उन सभी पलों के लिए वास्तव में आभारी हूं क्योंकि इससे मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में बेहतर बनने में मदद मिली। इस तरह का माहौल वास्तव में आपकी मानसिक मजबूती और लचीलेपन की परीक्षा लेता है क्योंकि एक बार जब आप ऐसे कड़े माहौल में खेलना शुरू कर देते हैं तो आप अपने प्रतिद्वंदी और दर्शकों का सामना करने से नहीं बच सकते।

ऑस्ट्रेलिया में खेलने का लिया आनंद
टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके कोहली ने कहा कि उन्होंने हमेशा ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने का पूरा आनंद लिया। उन्होंने कहा, वापस ऑस्ट्रेलिया आकर वास्तव में अच्छा लगता है। यह ऐसी जगह है जहां मैंने अपनी क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया। मेरी यहां से कई अच्छी यादें जुड़ी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed