{"_id":"68f4bae981394670590a7750","slug":"shreyas-iyer-adah-sharma-shreyas-iyer-dancing-with-adah-sharma-video-goes-viral-2025-10-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shreyas Iyer-Adah Sharma: छोटी दिवाली पर श्रेयस अय्यर ने दिया प्रशंसकों को तोहफा, अदा शर्मा के साथ बिखेरा जलवा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shreyas Iyer-Adah Sharma: छोटी दिवाली पर श्रेयस अय्यर ने दिया प्रशंसकों को तोहफा, अदा शर्मा के साथ बिखेरा जलवा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 19 Oct 2025 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को छोटी दिवाली के खास मौके पर प्रशंसकों को तोहफा दिया है। वह फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ एक गाने में नजर आए, जिसको आज ही लॉन्च किया गया है। फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

श्रेयस अय्यर-अदा शर्मा
- फोटो : Free Fire India Official (youtube-videograb)
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को छोटी दिवाली के मौके पर प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया। वह फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं, जिसे आज ही लॉन्च किया गया है। इस गाने पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।

Trending Videos
श्रेयस और अदा की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल
श्रेयस अय्यर का यह म्यूजिक वीडियो एक लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म की दिवाली थीम कैंपेन का हिस्सा है। गाने का नाम 'बुलट आशिकाना' है, जिसमें श्रेयस और अदा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। डांस मूव्स, त्योहारों का रंग और जोश से भरपूर ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस श्रेयस अय्यर के इस नए अवतार को देखकर हैरान हैं, क्योंकि आमतौर पर मैदान पर उनके ठंडे दिमाग और सधे खेल की चर्चा होती है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने डांस और एक्टिंग स्किल्स से सबका ध्यान खींच लिया है। वहीं, अदा शर्मा ने अपनी एनर्जी और एक्सप्रेशन से गाने को और भी आकर्षक बना दिया है।
श्रेयस अय्यर का यह म्यूजिक वीडियो एक लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म की दिवाली थीम कैंपेन का हिस्सा है। गाने का नाम 'बुलट आशिकाना' है, जिसमें श्रेयस और अदा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। डांस मूव्स, त्योहारों का रंग और जोश से भरपूर ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस श्रेयस अय्यर के इस नए अवतार को देखकर हैरान हैं, क्योंकि आमतौर पर मैदान पर उनके ठंडे दिमाग और सधे खेल की चर्चा होती है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने डांस और एक्टिंग स्किल्स से सबका ध्यान खींच लिया है। वहीं, अदा शर्मा ने अपनी एनर्जी और एक्सप्रेशन से गाने को और भी आकर्षक बना दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#Shreyas Iyer × #Adah sharma , are here for Entertainment. pic.twitter.com/BPcl7TQDZB
— Manvendra Sharma (@Manvendra__17) October 17, 2025
Music Video of Shreyas Iyer with Adah Sharma is released❤️🎶 pic.twitter.com/ZEJy1X7pYP
— Rajiv (@Rajiv1841) October 19, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अय्यर
श्रेयस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते नजर आ रहे हैं। पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम के उपकप्तान ने 24 गेंदों में 11 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला। हालांकि, वह हेजलवुड का शिकार बन बैठे।
श्रेयस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते नजर आ रहे हैं। पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम के उपकप्तान ने 24 गेंदों में 11 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला। हालांकि, वह हेजलवुड का शिकार बन बैठे।