IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड! 176.5 Kmph की स्पीड से फेंकी गेंद, शोएब अख्तर को पीछे छोड़ा?
अब तक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के निक नाइट के खिलाफ 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

विस्तार

अब तक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के निक नाइट के खिलाफ 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
Mitchell Starc with a casual 176.5 kph delivery to start the ODI series. This is why you retire from T20s 😁 pic.twitter.com/BMaNyeV4Nd
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) October 19, 2025
Mitchell Starc bowled at 176.5khp😱😰 pic.twitter.com/cDpLjRsZ1r
— cheeks (@footprint_r) October 19, 2025
Just @JioHotstar helping Mitchell Starc creating a World Record.
— Enakshi Rajvanshi (@enakshi_r) October 19, 2025
176kph, that’s some way to scare a returning batter😆#INDvsAUS | #RohitSharma pic.twitter.com/cJ7eJ5lxxV
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्षा से बाधित पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बारिश के कारण चार बार मैच को रोकना पड़ा जिस कारण इसे 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।