RSSB Vahan Chalak Admit Card: राजस्थान वाहन चालक भर्ती का प्रवेश पत्र जारी, 23 नवंबर को होगी परीक्षा
Rajasthan Vehicle Driver Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वाहन चालक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 23 नवंबर को एक पाली में होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और मूल फोटो आईडी व अन्य दस्तावेज साथ लेकर समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे।
विस्तार
RSSB Rajasthan Vehicle Driver Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वाहन चालक (Vahan Chalak) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 23 नवंबर 2025 को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी सूचनाओं को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व उसकी सत्यता सुनिश्चित कर लें। बिना प्रिंटेड एडमिट कार्ड और मूल फोटो पहचान पत्र के किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
फोटो आईडी और फोटो साथ लेकर जाएं
पहचान के लिए आधार कार्ड (जन्मतिथि सहित), पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से कोई एक दस्तावेज मान्य होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को 2.5 से.मी x 2.5 से.मी आकार का हालिया रंगीन फोटो और नीले या काले रंग की बॉल प्वॉइंट पेन साथ लानी होगी।
दो घंटे की होगी परीक्षा
परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल अंक 200 निर्धारित हैं। हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रश्नपत्र में सामान्य हिंदी, अंग्रेज़ी, राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भारतीय संविधान (राजस्थान संदर्भ सहित), गणित, कंप्यूटर, विज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर वाहन चालक परीक्षा के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि तथा कैप्चा कोड दर्ज कर ‘सबमिट’ करना होगा।
बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।