WB: पश्चिम बंगाल में सहायक शिक्षक के 13421 पदों पर पंजीकरण शुरू, टीईटी पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
WB: पश्चिम बंगाल में टीईटी उत्तीर्ण के लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड का ऑनलाइन पोर्टल 19 नवंबर से सहायक शिक्षक पद के लिए आवेदन हेतु खोला जाएगा। शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने यह घोषणा की है। कुल 13,421 पदों पर भर्ती होगी।
विस्तार
WB: पश्चिम बंगाल में टीईटी (Teacher Eligibility Test) पास कर चुके अभ्यर्थियों को राहत देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने मंगलवार को घोषणा की कि प्राथमिक शिक्षा बोर्ड का ऑनलाइन पोर्टल 19 नवंबर से खोला जाएगा, ताकि योग्य उम्मीदवार सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) के रूप में आवेदन कर सकें। यह घोषणा टीईटी 2023 के परिणाम घोषित होने (24 सितंबर) के बाद आई है।
क्या कहा मंत्री ने?
शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने पोस्ट के माध्यम से बताया कि "कल से प्राथमिक बोर्ड टीईटी पास उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट टीचर पद पर आवेदन हेतु पोर्टल खोलेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में यह कदम शिक्षक भर्ती में मदद करेगा।"
सितंबर में हुई थी वैकेंसी की घोषणा
सितंबर के तीसरे सप्ताह में, मंत्री ने कहा था कि 13,421 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की जाएगी। ये पद राज्य संचालित और राज्य-मान्यता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर बेसिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के लिए हैं।
आवेदन कब और कहां?
- ऑनलाइन पोर्टल खुलेगा: 19 नवंबर 2025 से
- जारीकर्ता: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन
- पात्रता: केवल TET-qualified उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे
उम्मीदवारों के लिए सलाह
- समय पर पोर्टल विजिट कर आवेदन करें
- दस्तावेज तैयार रखें (TET स्कोरकार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि)
- अधिसूचना जारी होते ही प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें