{"_id":"691d9b7ebcdbbdd38f0533ec","slug":"sbi-po-interview-admit-card-2025-released-download-by-november-30-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SBI PO Interview Admit Card: एसबीआई पीओ इंटरव्यू के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, इस तारीख तक कर सकेंगे डाउनलोड","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
SBI PO Interview Admit Card: एसबीआई पीओ इंटरव्यू के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, इस तारीख तक कर सकेंगे डाउनलोड
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:58 PM IST
सार
SBI PO Interview Admit Card OUT: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई पीओ इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
विज्ञापन
विस्तार
SBI PO Interview Admit Card: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई पीओ इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवार अब 18 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। इसमें उन्हें पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि (dd-mm-yyyy फॉर्मेट) दर्ज करनी होगी। सही विवरण भरने के बाद ही कॉल लेटर डाउनलोड किया जा सकता है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 541 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 500 नियमित रिक्तियां और 41 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं।
500 नियमित पदों में विभिन्न कैटेगरीज के लिए आरक्षण इस प्रकार है: 203 पद जनरल (UR), 135 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 50 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 37 पद अनुसूचित जाति (SC), और 75 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 541 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 500 नियमित रिक्तियां और 41 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं।
500 नियमित पदों में विभिन्न कैटेगरीज के लिए आरक्षण इस प्रकार है: 203 पद जनरल (UR), 135 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 50 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 37 पद अनुसूचित जाति (SC), और 75 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं।
कैसे होगा चयन?
एसबीआई पीओ (Probationary Officer) भर्ती प्रक्रिया में तीन मुख्य चरण होते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा, और इंटरव्यू। इंटरव्यू में एक साइकोमेट्रिक टेस्ट और ग्रुप एक्सरसाइज भी शामिल होती है।चयन प्रक्रिया में राज्य और कैटेगरी के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। उम्मीदवारों को उनके कुल अंकों के आधार पर उनके संबंधित राज्य और कैटेगरी में रैंक दी जाती है। चयनित उम्मीदवारों को 36,000 रुपये से 63,840 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जो अनुभव और स्थान के आधार पर अलग हो सकता है।
ऐसे डाउनलोड प्रवेश पत्र
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध Career लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले नए पेज पर संबंधित लिंक (SBI PO Interview Call Letter 2025) पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि (dd-mm-yyyy) दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।