CSBC Police Constable: 15 दिसंबर से शुरू होगा बिहार कांस्टेबल का शारीरिक परीक्षण, इस दिन आएगा प्रवेश पत्र
CSBC Bihar Police Constable PET 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल के शारीरिक परीक्षण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 19,838 पदों के लिए पीईटी 15 दिसंबर से शुरू होगी। लिखित परीक्षा के बाद 99,690 चयनित अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। दस्तावेज सत्यापन भी इसी दौरान होगा।
विस्तार
Bihar Police Constable PET 2025: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 19,838 कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का शेड्यूल जारी कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद पीईटी की शुरुआत 15 दिसंबर 2025 से पटना के शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में होगी।
CSBC Constable Admit Card: 25 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
पर्षद की ओर से जारी सूचना के अनुसार पीईटी से संबंधित तिथि, परीक्षा स्थल और प्रवेश पत्र की पूरी जानकारी 25 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा, क्योंकि पर्षद ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे।
19,838 पदों पर भर्ती, 16.73 लाख से अधिक आवेदन
बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 रिक्त पदों के लिए मार्च 2025 में विज्ञापन जारी हुआ था। इन पदों के लिए 16.73 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके बाद जुलाई-अगस्त 2025 के बीच छह चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 13.30 लाख उम्मीदवार शामिल हुए।
लिखित परीक्षा के नतीजों के आधार पर 99,690 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चयनित किया गया है। भर्ती की दृष्टि से पीईटी को सबसे निर्णायक चरण माना जा रहा है और इसे पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा।
पीईटी के साथ ही होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
केन्द्रीय चयन पर्षद ने स्पष्ट किया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान ही दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। इसके लिए अलग से कोई दिन तय नहीं किया जाएगा।
ऐसे में अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे पीईटी के दिन सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति और उनकी फोटोकॉपी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों। पीईटी की सटीक तिथि, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम और स्थान से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही पर्षद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।