सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UKMSSB Recruitment 2025: Apply for 587 Nursing Officer Posts in Uttarakhand from 27th November

UKMSSB: उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर के 587 पदों पर भर्ती, 27 नवंबर से करें आवेदन; जानें जरूरी योग्यता

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 18 Nov 2025 12:33 PM IST
सार

UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2025: उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा चयन बोर्ड ने यूकेएमएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर के 587 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर से नीचे दी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
UKMSSB Recruitment 2025: Apply for 587 Nursing Officer Posts in Uttarakhand from 27th November
UKMSSB Nursing Officer Recruitment - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UKMSSB Nursing Officer Recruitment: उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने 27 नवंबर 2025 को नर्सिंग ऑफिसर के 587 रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती उत्तराखंड राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 तक यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ग कुल रिक्तियां
नर्सिंग अधिकारी (पुरुष/महिला) - सामान्य 336
नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) - डिप्लोमा धारक 144
नर्सिंग अधिकारी (महिला) - डिग्री धारक 75
नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) - डिग्री धारक 32
कुल 587

कौन कर सकता है आवेदन?

उत्तराखंड नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, अथवा जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

इसके अलावा, उम्मीदवार का उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल, देहरादून में वैध और सक्रिय पंजीकरण होना चाहिए। साथ ही, पद के कार्यों के लिए हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क

यूकेएमएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है: अनारक्षित (सामान्य) और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 150 रुपये, तथा एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये है। आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

कितना मिलेगा वेतन

यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के लेवल 7 पर रखा जाएगा, जिसमें वेतन 44,900 रुपये 1,42,400 रुपये है। यह पद गैर-अभ्यास योग्य और पेंशन योग्य है।

ऐसे करें आवेदन

  • यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org जाएं।
  • अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो “New Registration” या “Sign Up” पर क्लिक कर अपने विवरण दर्ज करें और यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।
  • प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पंजीकरण विवरण, और अन्य आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे कि फोटो, हस्ताक्षर, शिक्षा प्रमाण पत्र, और नर्सिंग पंजीकरण प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • सभी विवरण सही होने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed