सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   West Bengal SLST 2025: WBSSC releases interview list for 20,500 teacher recruitment candidates

WBSSC SLST 2025: डब्ल्यूबीएसएससी ने 20,500 उम्मीदवारों की साक्षात्कार सूची की जारी, सितंबर में हुई थी परीक्षा

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 16 Nov 2025 05:52 PM IST
सार

WBSSC SLST 2025 Interview List: पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने 14 सितंबर को आयोजित राज्य-संचालित और राज्य-सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण 20,500 उम्मीदवारों की साक्षात्कार सूची अपलोड कर दी है।

विज्ञापन
West Bengal SLST 2025: WBSSC releases interview list for 20,500 teacher recruitment candidates
Interview - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

WBSSC SLST 2025: पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (WBSSC) ने स्कूल स्तरीय चयन परीक्षा (SLST) 2025 के लिए 20,500 उम्मीदवारों की प्रारंभिक साक्षात्कार सूची जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार एसएलएसटी 2025 सूचना पत्र आज ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos


सूची में उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं और इसे आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर देखा जा सकता है। एसएलएसटी 2025 का आयोजन राज्य के संचालित और राज्य-सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 के शिक्षकों की भर्ती के लिए किया गया था। यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को संपन्न हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे होगा चयन?

उन्होंने कहा, "अनिवार्य सत्यापन के बाद लगभग 20,500 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।"

उन्होंने कहा, "साक्षात्कार सूची तीन मानदंडों के आधार पर तैयार की गई है: उम्मीदवार ने लिखित परीक्षा में कितने अंक प्राप्त किए हैं (60 अंक), शिक्षण अनुभव (10 अंक) और पात्रता (10 अंक)।

साक्षात्कार 1:1.6 के अनुपात में होंगे, अर्थात प्रत्येक विषय में 100 पदों के लिए 160 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

35 विषयों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

14 सितंबर को हुई परीक्षा 478 केंद्रों पर 35 विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से प्रत्येक के 60 अंक थे।

अधिकारी ने कहा कि 2016 की परीक्षा के अधिकांश 'बेदाग' उम्मीदवार, जिनमें से 26,000 की नौकरियां 3 अप्रैल के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद रद्द कर दी गई थीं, कक्षा 11-12 के लिए 12,445 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए साक्षात्कार सूची में शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा कि साक्षात्कार से पहले सत्यापन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed