RSPCB JSO-JEE Vacancy: राजस्थान में जेएसओ और जेईई के पदों पर भर्ती, 26 नवंबर से करें आवेदन; जानें वैकेंसी
RSPCB JSO-JEE Recruitment 2025: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी और कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक या स्नातकोत्तर की मान्यता प्राप्त डिग्री होना आवश्यक है। पूरी खबर नीचे पढ़ें।
विस्तार
RSPCB JSO/JEE Vacancy 2025: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने लंबे समय से प्रतीक्षित कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (JSO) और कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता (JEE) पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 26 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के तहत कुल 100 पदों पर चयन किया जाएगा, जिनमें कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (JSO) के 27 पद शामिल हैं, जबकि कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता (JEE) के लिए 73 पद निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता
जेएसओ पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास केमिस्ट्री, मृदा विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषय में एम.एससी या एम.एस की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, जेईई पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र में बी.ई., बी.टेक, एम.टेक या एमई की मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। दोनों पदों पर आवेदन के लिए विषय से संबंधित तकनीकी योग्यता आवश्यक है।
जानें आयु सीमा की शर्तें
उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। राजस्थान राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु छूट का प्रावधान है।
कितना मिलेगा वेतन?
पे-मैट्रिक्स के अनुसार, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (JSO) पद के लिए वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल–12 निर्धारित किया गया है, जबकि कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता (JEE) पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल–10 के अनुसार वेतन मिलेगा।कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर मौजूद “Recruitment” या “Career” सेक्शन को ओपन करें।
- उसके बाद “Apply Online” या “Online Application Form” लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- नया आवेदन करने के लिए अपने नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर आदि देकर नया रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और मांगी गई पूरी जानकारी- शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण, कैटेगरी आदि सही-सही भरें।
- अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन मोड से आवेदन शुल्क जमा करें।
- सबमिट करने से पहले आवेदन फॉर्म को ध्यान से चेक कर लें कि सारी जानकारी सही है या नहीं।