{"_id":"691accef5cc159dfe2048f2d","slug":"a-leopard-suddenly-roared-out-of-the-bushes-and-pounced-on-a-couple-walking-on-the-road-video-goes-viral-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: झाड़ियों से अचानक दहाड़ता हुआ निकला तेंदुआ, सड़क पर चल रहे कपल पर झपट पड़ा फिर जो हुआ...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: झाड़ियों से अचानक दहाड़ता हुआ निकला तेंदुआ, सड़क पर चल रहे कपल पर झपट पड़ा फिर जो हुआ...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:35 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल दिखाई देता है। एक सुनसान सी सड़क दिखती है, जिसके दोनों तरफ घनी झाड़ियां और पेड़ दिखाई दे रहे होते हैं। सड़क पर एक कपल शांति से चलते हुए कहीं जा रहा होता है।
विज्ञापन
तेंदुए ने कपल पर किया हमला
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ मजेदार होते हैं, कुछ सोचने पर मजबूर करते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया। यह क्लिप इतनी डरावनी है कि इसे देखते ही कई यूजर्स के हाथ-पैर ठंडे पड़ गए। वजह थी अचानक झाड़ियों से बाहर आया एक खूंखार तेंदुआ और सड़क पर जा रहे एक कपल पर उसका हमला। तो आज की खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल दिखाई देता है। एक सुनसान सी सड़क दिखती है, जिसके दोनों तरफ घनी झाड़ियां और पेड़ दिखाई दे रहे होते हैं। सड़क पर एक कपल शांति से चलते हुए कहीं जा रहा होता है। आसपास कोई और नहीं दिखता और माहौल बहुत शांत लगता है। लेकिन कुछ ही सेकंड बाद ऐसा मोड़ आता है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेंदुए ने कपल पर किया हमला
झाड़ियों में हल्की सी हरकत होती है। इससे पहले कि कपल कुछ समझ पाए, एक बड़ा तेंदुआ बिजली की रफ्तार से बाहर कूदता है। उसका निशाना सीधे वही कपल होता है। कैमरे पर यह सब इतनी तेजी से होता है कि देखने वाले भी एक पल को समझ नहीं पाते कि आखिर हुआ क्या है। लड़की चीख पड़ती है और लड़का घबराकर पीछे हटने की कोशिश करता है, लेकिन तेंदुए की तेजी किसी को भी हैरान कर देने वाली है। वीडियो में साफ दिखता है कि यह हमला कितना खतरनाक हो सकता था और कपल किस तरह मौत के मुंह में जाने से बच गया।
चिल्लाने लगते हैं लोग
जैसे ही तेंदुआ झाड़ियों से निकलता है, कपल किसी तरह बचने की कोशिश करता है। ऐसा लगता है जैसे वे किसी टूरिस्ट स्पॉट या जंगल के पास से गुजर रहे थे। आसपास कुछ लोग दूर से दिखाई देते हैं, जो अचानक हुए हमले को देखकर चिल्लाने लगते हैं। शोर सुनते ही तेंदुआ कुछ सेकंड रुकता है और फिर उतनी ही तेजी से वापस घनी झाड़ियों में गायब हो जाता है। कपल डर के मारे कांपते हुए एक ओर भाग जाता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो इंटरनेट पर आते ही जंगल की आग की तरह फैल गया। कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल गए। लोगों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार आने लगीं। कई यूजर्स ने कहा कि अब वे किसी सुनसान रास्ते पर चलते समय झाड़ियों पर ज्यादा ध्यान देंगे। किसी ने मजाक में लिखा कि “अब तो वॉक पर निकलने से पहले सीसीटीवी लगाना पड़ेगा।” वहीं कई लोगों ने राहत की सांस ली कि कपल को कोई गंभीर चोट नहीं आई।