{"_id":"691ae05ca56866f4e906d5c6","slug":"body-of-indian-student-found-dead-in-russia-brought-back-to-rajasthan-s-alwar-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Student Missing in Russia: रूस से देश लाया गया भारतीय छात्र अजीत का शव, अलवर में हुआ अंतिम संस्कार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Student Missing in Russia: रूस से देश लाया गया भारतीय छात्र अजीत का शव, अलवर में हुआ अंतिम संस्कार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:14 PM IST
सार
Indian Student Found Dead in Russia: रूस में पढ़ाई कर रहे राजस्थान के अलवर जिले के छात्र अजीत चौधरी का शव आज सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया है। अजीत पिछले महीने 19 अक्तूबर से लापता थे और उनका शव 6 नवंबर को रूस के उफा शहर में व्हाइट रिवर के पास एक बांध में मिला था।
विज्ञापन
व्हाइट रिवर- इसी नदी से मिला था भारतीय छात्र का शव
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
रूस में लापता हुए राजस्थान के अलवर जिले के 22 वर्षीय मेडिकल छात्र अजीत चौधरी का शव सोमवार सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया। उनके गांव कफनवाड़ा में मातम पसरा रहा, जहां परिवार और ग्रामीण युवा छात्र को अंतिम विदाई देने के लिए जुटे।
करीब दो हफ्ते से लापता था भारतीय छात्र
अजीत चौधरी रूस के उफा शहर के बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। वे 19 अक्तूबर से लापता थे। करीब दो हफ्ते बाद, 6 नवंबर को उनका शव व्हाइट रिवर के पास एक बांध में मिला। छात्र के मौत की खबर मिलते ही परिवार पर मानो आसमान टूट पड़ा।
यह भी पढ़ें - Bangladesh: अपदस्थ पीएम हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया दोषी, कहा- उन्हें अधिकतम सजा मिलनी चाहिए
पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार
परिजन भंवर सिंह ने बताया कि रूस में एक बार पोस्टमॉर्टम किया गया था। भारत पहुंचने के बाद सोमवार को अलवर के जिला अस्पताल में दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव को गांव ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।
'डॉक्टर बनकर घर की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था अजीत'
परिवार ने बताया कि अजीत डॉक्टर बनकर घर की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था। उसकी पढ़ाई के लिए परिवार ने अपनी कुछ खेती की जमीन तक बेच दी थी। गांव में लोग उसकी लगन और शांत स्वभाव की काफी तारीफ करते दिखे।
यह भी पढ़ें - Saudi Arabia: बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 भारतीयों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख
छात्र के मौत की मामले गहराई से की जाए जांच- परिजन
भंवर सिंह ने कहा, 'उसकी मौत कैसे हुई यह अभी तक साफ नहीं है। कई बातें समझ में नहीं आ रही हैं। इसलिए मामले की गहराई से जांच जरूरी है।' अजीत की असमय मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। परिवार अब सरकार से इस घटना की विस्तृत जांच और न्याय की मांग कर रहा है।
Trending Videos
करीब दो हफ्ते से लापता था भारतीय छात्र
अजीत चौधरी रूस के उफा शहर के बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। वे 19 अक्तूबर से लापता थे। करीब दो हफ्ते बाद, 6 नवंबर को उनका शव व्हाइट रिवर के पास एक बांध में मिला। छात्र के मौत की खबर मिलते ही परिवार पर मानो आसमान टूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Bangladesh: अपदस्थ पीएम हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया दोषी, कहा- उन्हें अधिकतम सजा मिलनी चाहिए
पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार
परिजन भंवर सिंह ने बताया कि रूस में एक बार पोस्टमॉर्टम किया गया था। भारत पहुंचने के बाद सोमवार को अलवर के जिला अस्पताल में दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव को गांव ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।
'डॉक्टर बनकर घर की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था अजीत'
परिवार ने बताया कि अजीत डॉक्टर बनकर घर की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था। उसकी पढ़ाई के लिए परिवार ने अपनी कुछ खेती की जमीन तक बेच दी थी। गांव में लोग उसकी लगन और शांत स्वभाव की काफी तारीफ करते दिखे।
यह भी पढ़ें - Saudi Arabia: बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 भारतीयों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख
छात्र के मौत की मामले गहराई से की जाए जांच- परिजन
भंवर सिंह ने कहा, 'उसकी मौत कैसे हुई यह अभी तक साफ नहीं है। कई बातें समझ में नहीं आ रही हैं। इसलिए मामले की गहराई से जांच जरूरी है।' अजीत की असमय मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। परिवार अब सरकार से इस घटना की विस्तृत जांच और न्याय की मांग कर रहा है।