सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A hissing snake was seen as soon as the toilet seat was lifted and as soon as the sound of footsteps was heard

Viral Video: टॉयलेट सीट उठाते ही दिखा फुफकारता सांप, कदमों की आहट लगते ही ऐसी स्पीड से हुआ गायब कि फिर...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 17 Nov 2025 11:35 AM IST
सार

Viral Video: यह वीडियो एक घर के बाथरूम का है और देखने में बिल्कुल असली लगता है। क्लिप शुरू होती है एक नॉर्मल इंडियन-स्टाइल टॉयलेट से। लेकिन अगले ही पल कैमरा सीट के अंदर की ओर जाता है और जो नजारा दिखाई देता है, उसे देखकर किसी की भी चीख निकल जाए।

विज्ञापन
A hissing snake was seen as soon as the toilet seat was lifted and as soon as the sound of footsteps was heard
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस - फोटो : इंस्टाग्रामsnakehelplinejamshedpur
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोचिए जरा, आप जैसे ही बाथरूम में जाते हैं, दरवाजा बंद करते हैं और आराम से बैठने ही वाले होते हैं कि अचानक पता चले टॉयलेट सीट के अंदर कोई और ही मालिक मस्ती से डेरा जमाए बैठा था। अभी तो कल्पना मात्र से ही रोंगटे खड़े हो रहे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ये भयानक सपना हकीकत बनकर सामने आया है। यही वजह है कि लोग अब बाथरूम में घुसते ही चार बार इधर-उधर झांककर देखने की आदत डालने लगे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो एक घर के बाथरूम का है और देखने में बिल्कुल असली लगता है। क्लिप शुरू होती है एक नॉर्मल इंडियन-स्टाइल टॉयलेट से। लेकिन अगले ही पल कैमरा सीट के अंदर की ओर जाता है और जो नजारा दिखाई देता है, उसे देखकर किसी की भी चीख निकल जाए। सीट के अंदर एक लंबा सा सांप आराम से कुंडली मारकर बैठा हुआ है। उसकी पूंछ साफ दिखाई दे रही है और वो बिल्कुल शांत है, मानो वहीं उसका स्थाई बसेरा हो। पहली नजर में तो लगता है कि शायद वो सो रहा है। लेकिन जैसे ही आसपास इंसानी हलचल महसूस होती है। सांप एक झटके में ऊपर खिसककर सीट के अंदर गायब हो जाता है। इतनी तेज हरकत कि देखने वाला भी घबरा जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Snake_Catcher_Subham (@snakehelplinejamshedpur)




वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इसी एक सेकंड की मूवमेंट ने हजारों लोगों की नींदें उड़ा दी हैं। वीडियो देखते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "अब टॉयलेट में सीसीटीवी लगवाना पड़ेगा।" दूसरे ने कहा, "बाथरूम में भी सुकून नहीं बचा। अब डर वहीं बैठा है।" एक ने मजाक में लिखा, "आज से सीट चेक करना अनिवार्य। जब तक दिल न कह दे कि सुरक्षित है।" कई लोग इतना डर गए कि उन्होंने अपने बाथरूम के ड्रेनेज और कॉर्नर तुरंत ही चेक कर डाले। वीडियो वाकई ऐसा है कि देखने के बाद किसी को भी बाथरूम में कदम रखते ही थोड़ा सा 'इन्वेस्टिगेशन मोड' ऑन करना पड़ सकता है।

ध्यान रखें ये बातें
सांप अक्सर सीवरेज, पाइपलाइन या बाथरूम के ड्रेनेज रास्तों से अंदर आ जाते हैं। खासकर मानसून और गर्मियों में, जब उनके बिलों में पानी भर जाता है या बाहर तापमान ज्यादा हो जाता है। ऐसे मौसम में वे ठंडी और सूखी जगहें ढूंढते हैं और बाथरूम उनके लिए परफेक्ट जगह बन जाता है। क्योंकि सच यह है खतरा कहीं भी छिपा हो सकता है। यहां तक कि उस जगह पर भी जहां हम सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed