Dhurandhar: इस दिन रिलीज होगा 'धुरंधर' का ट्रेलर, अक्षय खन्ना का लुक शेयर कर मेकर्स ने दी खास जानकारी
Dhurandhar Trailer Release Date: रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। मेकर्स ने अभिनेता अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक साझा करते हुए ये जानकारी दी है।
विस्तार
बीते दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज इवेंट को कैंसिल कर दिया था। अब मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की नई तारीख और समय का एलान कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म से अभिनेता अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है। इसमें उन्हें बेहद खतरनाक अंदाज में देख जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर।
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
निर्माताओं ने फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। कल यानी 18 नवंबर को दिन के 12 बजकर 12 मिनट पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। आपको बताते चलें कि पहले फिल्म का ट्रेलर निर्धारित तिथि 12 नवंबर को रिलीज किया जाना था। हालांकि मेकर्स ने दिल्ली धमाके और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य का कारण बताते हुए इस कैंसिल कर दिया था।
खूंखार अंदाज में दिखे अक्षय खन्ना
फिल्म निर्माताओं ने अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त के बाद 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का भी फर्स्ट लुक आउट कर दिया है। इसमें अभिनेता के चेहरे पर खून के छींटे दिख रहे हैं, जो उनके खतरनाक अंदाज को बयां कर रहा है। इस लुक को देख नेटिजंस अक्षय खन्ना की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'हर बार एक नए अंदाज में।' दूसरे यूजर ने बोला- 'बहुत शानदार।'
यह फिल्म भी पढ़ें: डायरेक्टर सुंदर नहीं, अब साउथ का यह नामी एक्टर करेगा ‘थलाइवर 173’ का निर्देशन! रजनीकांत से है करीबी नाता
फिल्म के बारे में
फिल्म ‘धुरंधर’ को आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन और सारा अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। यह एक स्पाई-थ्रिलर एक्शन फिल्म होगी।