{"_id":"691ac8f44341d4ddb10c9211","slug":"watchman-found-sleeping-with-his-feet-in-a-rice-pot-causing-commotion-in-college-hostel-video-goes-viral-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: चावल के भगोने में पैर डालकर सोता मिला वॉचमैन, कॉलेज हॉस्टल में हड़कंप मच गया… देखें वीडियो","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: चावल के भगोने में पैर डालकर सोता मिला वॉचमैन, कॉलेज हॉस्टल में हड़कंप मच गया… देखें वीडियो
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:23 PM IST
सार
Viral Video: दरअसल, हुआ यूं कि हॉस्टल के छात्र हमेशा की तरह रात के खाने के लिए पहुंचे। खाना रसोई में बनकर तैयार रखा हुआ था। बड़े-बड़े बर्तन लगे थे। रोज की तरह चावल भी पक चुका था, लेकिन इस दिन मामला कुछ अलग था।
विज्ञापन
बच्चों के लिए पके चावल में पैर डालकर सो गया चौकीदार
- फोटो : एक्स@NewsMeter_In
विज्ञापन
विस्तार
यह घटना तेलंगाना के इस्माइलखानपेट इलाके की है और सच कहें तो इसे सुनकर ही किसी का भी माथा ठनक जाए। सोचिए आप कॉलेज हॉस्टल में पढ़ते हैं, दिनभर की थकान के बाद डिनर करने डाइनिंग हॉल पहुंचते हैं और सामने जो नजारा दिखे, वह आपको गुस्से, शर्म और घृणा तीनों से भर दे। कुछ ऐसा ही नजारा एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को देखने को मिला, जिसका वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, हुआ यूं कि हॉस्टल के छात्र हमेशा की तरह रात के खाने के लिए पहुंचे। खाना रसोई में बनकर तैयार रखा हुआ था। बड़े-बड़े बर्तन लगे थे। रोज की तरह चावल भी पक चुका था, लेकिन इस दिन मामला कुछ अलग था। जैसे ही छात्र अंदर गए, उनकी नजर रसोई के कोने में पड़े एक शख्स पर गई। वह कॉलेज का टेम्परेरी वॉचमैन था, जो बुरी तरह नशे में धुत पड़ा था। यह तो विचलित करने वाली बात थी ही, लेकिन उससे भी बड़ी हैरानी तब हुई जब उन्होंने देखा कि उस वॉचमैन का एक पैर सीधे पके हुए चावल के बड़े भगोने में रखा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
A watchman at the Government #PolytechnicCollege hostel in #Ismailkhanpet created an outrage after he allegedly slept with his leg inside the #ricevessel while #drunk.#Students, who arrived at the dining hall for dinner on Wednesday night, found the #watchman in… pic.twitter.com/3efm0Fbqs7— NewsMeter (@NewsMeter_In) November 14, 2025
बच्चों के लिए पके चावल में पैर डालकर सो गया चौकीदार
स्टूडेंट्स पहले तो समझ ही नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है, लेकिन कुछ सेकंड में उन्हें एहसास हुआ कि यह कोई मामूली लापरवाही नहीं बल्कि खाने के साथ सीधी छेड़छाड़ है। गुस्से से भरे छात्रों ने तुरंत अपना फोन निकाला और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही थी कि जिस भोजन को सैकड़ों छात्र खाने वाले थे, उसी में कोई शख्स पैर डालकर सोया हुआ मिले। वह भी रसोई में, जहां साफ-सफाई और हाइजीन सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है।
बच्चों ने कॉलेज प्रशासन को दी इसकी जानकारी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि वॉचमैन बेहोशी जैसी हालत में था। उसे इस बात का कोई अंदाजा ही नहीं था कि वह क्या कर रहा है। छात्रों ने बिना देरी किए फूड कॉन्ट्रैक्टर और कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी दी। मामला जब प्रशासन तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। इतनी बड़ी लापरवाही पर आंखें बंद करके नहीं बैठा जा सकता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। सबसे पहले उस टेम्परेरी वॉचमैन को तुरंत हटाया गया। इसके बाद रसोई में साफ-सफाई करवाई गई और जिस भोजन में पैर पड़ा था, उसे तुरंत फेंक दिया गया।