सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Aunty who came to get her passport renewed was shocked when she opened it Video goes Viral on Internet

Viral Video: री-न्यू कराने पहुंचीं आंटी का पासपोर्ट खोलते ही उड़े होश, अंदर निकली खर्चों, फोन नंबरों की लिस्ट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 17 Nov 2025 10:55 AM IST
सार

Viral Video: जैसे ही पासपोर्ट की पहली पेज खुलती है, अधिकारी के चेहरे पर ऐसा एक्सप्रेशन आता है जैसे किसी ने अचानक उसके सामने जादू का खेल दिखा दिया हो। पासपोर्ट में फोटो और डिटेल्स के अलावा कुछ ऐसा था, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी

विज्ञापन
Aunty who came to get her passport renewed was shocked when she opened it Video goes Viral on Internet
पासपोर्ट पर महिला ने की ऐसी हरकत - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो ने लोगों को हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया है. वीडियो में एक भारतीय महिला का किस्सा दिखाया गया है, जो बड़ी ही मासूमियत से अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाने दफ्तर पहुंच जाती है, उसे बस इतना पता था कि पासपोर्ट पुराना हो गया है, नया बनवाना है पर असली ड्रामा तो तब शुरू होता है, जब अधिकारी उसका पासपोर्ट खोलकर अंदर झांकता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही पासपोर्ट की पहली पेज खुलती है, अधिकारी के चेहरे पर ऐसा एक्सप्रेशन आता है जैसे किसी ने अचानक उसके सामने जादू का खेल दिखा दिया हो। पासपोर्ट में फोटो और डिटेल्स के अलावा कुछ ऐसा था, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। अंदर पेज-दर-पेज पूरे हिसाब-किताब की डायरी चल रही थी। कहीं किराने का लेखा-जोखा, कहीं महीने भर के खर्चे, कहीं फोन नंबरों की लंबी लिस्ट और कहीं छोटे-छोटे नोट्स जो शायद महिला ने गुस्से, खुशी या जल्दी में लिख मारे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पासपोर्ट पर महिला ने की ऐसी हरकत
अधिकारी एक पल के लिए ठिठक जाता है। पासपोर्ट चेक करने की उसकी जो रोजमर्रा की आदत है, उसमें ऐसा सरप्राइज पैकेज शायद पहली बार मिला होगा। वीडियो में नजर आता है कि वह हैरानी में पेज पलटता रहता है और हर पेज पर कुछ न कुछ नया ‘खजाना’ निकल आता है। यह सब देखकर पास में खड़े बाकी लोग भी मुस्कुरा देते हैं।

लोग भी हुए हैरान
महिला की मासूमियत भी देखने लायक है, उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है और उसमें चीजें नोट करना गलत माना जाता है, उसके लिए वह बस एक पर्सनल कॉपी जैसा ही था, जो हर वक्त साथ रहता है और कहीं भी खोने का डर भी नहीं। इसलिए शायद उसे लगा कि इससे अच्छा नोटबुक और क्या हो सकता है। छोटे-छोटे खर्च, जरूरी फोन नंबर, अपॉइंटमेंट्स, सब उसी में लिखे हुए थे। अधिकारी महिला से हल्का सा सवाल भी पूछता है, "मैडम, ये सब आपने अंदर क्यों लिखा?" इस पर महिला पूरी सादगी से जवाब देती है, "अरे साहब, नोटबुक घर पर बार-बार खो जाती थी तो मैंने सोचा ये बुक तो हमेशा मेरे पास रहती है, इसमें लिख दूं। कौन देखेगा?" बस यही बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसी रोक नहीं पाते। वीडियो में मौजूद लोग कहते हैं कि अधिकारी कुछ क्षणों के लिए बोलती बंद हो गया था। एक तरफ उसे नियमों का पालन कराना था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed