{"_id":"691aa1457945bdc4e20861b0","slug":"the-groom-took-away-the-evil-eye-from-the-bride-and-threw-notes-at-her-and-then-what-happened-video-viral-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: दूल्हे ने दुल्हन की नजर उतारकर उड़ाए नोट, और फिर स्टेज पर जो हुआ मच गया हड़कंप, वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: दूल्हे ने दुल्हन की नजर उतारकर उड़ाए नोट, और फिर स्टेज पर जो हुआ मच गया हड़कंप, वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 17 Nov 2025 09:45 AM IST
सार
Viral Video: वीडियो किसी देहाती शादी का है। स्टेज पर दूल्हा पूरी शान-ओ-शौकत में बैठा है, चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक बस दुल्हन के आने का इंतजार। दूसरी तरफ से दुल्हन अपने भाई और बाकी रिश्तेदारों के साथ धीरे-धीरे स्टेज की ओर बढ़ रही है।
विज्ञापन
दुल्हन की नजर उतारते दिखा दूल्हा
- फोटो : इंस्टाग्रामchaurasiyaji428
विज्ञापन
विस्तार
शादी-ब्याह का मौसम आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो तैरने लगते हैं। किसी शादी में दूल्हा स्टेज पर फिसल जाता है तो कहीं दुल्हन ऐसा डांस कर देती है कि रिश्तेदार कान पकड़ लेते हैं। हर दिन कुछ नया, कुछ हटके देखने को मिल ही जाता है। लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें न कोई फिसलता है, न कोई अजीब हरकत करता है फिर भी लोग इसे देखकर हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो किसी देहाती शादी का है। स्टेज पर दूल्हा पूरी शान-ओ-शौकत में बैठा है, चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक बस दुल्हन के आने का इंतजार। दूसरी तरफ से दुल्हन अपने भाई और बाकी रिश्तेदारों के साथ धीरे-धीरे स्टेज की ओर बढ़ रही है। सबके चेहरे पर खुशी है, माहौल एकदम शांत और खूबसूरत सा महसूस हो रहा है। कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि कुछ सेकंड में माहौल का पूरा सीन बदलने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
दुल्हन की नजर उतारते दिखा दूल्हा
जैसे ही दुल्हन स्टेज के पास पहुंचती है, दूल्हा खुशी में और ज्यादा खिल उठता है। वो मुस्कुराते हुए दुल्हन के स्वागत के लिए आगे बढ़ता है। आस-पास खड़े लोग इस पल को कैद करने के लिए मोबाइल कैमरा भी ऑन कर लेते हैं। लेकिन तभी दूल्हे के मन में एक अजीब सा आइडिया आता है। वो सोचता है कि क्यों न दुल्हन की नजर उतारी जाए।
बस फिर हो गया सारा खेल
वह जेब से नोटों की एक गड्डी निकालता है और दुल्हन के चारों ओर हाथ घुमाकर नजर उतारने की एक्टिंग करता है। सब कुछ अभी तक नॉर्मल लग रहा है। लेकिन मामला बिगड़ता है अगले ही पल। दूल्हा जैसे ही नोटों को हवा में उछालता है, वहां मौजूद बच्चे अचानक ‘एक्साइटमेंट मोड’ में आ जाते हैं। कुछ देर पहले तक वे चुपचाप खड़े थे, लेकिन नोट देखते ही उनकी हालत ऐसी हो जाती है जैसे किसी ने स्टार्ट बटन दबा दिया हो। बच्चे एक-दूसरे को धक्का देते हुए नोट लपकने के लिए टूट पड़ते हैं।
दुल्हन के ऊपर ही गिरने वाले थे बच्चे
यही वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा है। नोट बटोरने के चक्कर में बच्चे दुल्हन की तरफ इतने जोर से भागते हैं कि दो-तीन बच्चे तो सीधे दुल्हन के ऊपर ही गिरने वाले होते हैं। दुल्हन एकदम घबरा जाती है, उसका बैलेंस बिगड़ने लगता है। तभी उसका भाई तुरंत उसे पकड़ लेता है और संभाल लेता है। एक पल को ऐसा लगता है कि दुल्हन गिर ही जाएगी, लेकिन भाई समय पर पकड़ लेता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कुछ सेकंड की गड़बड़ी के बाद माहौल फिर से सामान्य हो जाता है। दुल्हन मुस्कुराने लगती है, बच्चे भी अपनी-अपनी पॉकेट में नोट ठूंस कर दूर खिसक जाते हैं, और शादी का समारोह फिर अपनी रफ्तार पकड़ लेता है। वीडियो देखकर लोग जमकर हंस रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं, “ये बच्चों का जोश है या नोटों की ताकत?”