सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   girl student was murdered and buried in ground prayagraj Stabbed five times in the head, neck and face

UP: 'कॉपी-किताब, शीशा और सिंदूर...', जमीन में दफन मिली छात्रा की लाश; इंस्टा के दो मैसेज में लिखे मिले ये शब्द

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 17 Nov 2025 02:39 PM IST
सार

प्रयागराज के थरवई में जमीन में दफन छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। शव सैन्यकर्मी की भतीजी का था। वह पांच दिन पहले स्कूल के लिए निकली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, गर्दन और चेहरे पर पांच बार चाकू से वार करने के निशान मिले हैं।

विज्ञापन
girl student was murdered and buried in ground prayagraj Stabbed five times in the head, neck and face
छात्रा की हत्या - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रयागराज के थरवई थाना इलाके के एक गांव में शनिवार को जिस छात्रा का शव जमीन में दफन मिला था, उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि पांच दिन पहले सिर, गर्दन और चेहरे पर पांच बार चाकू मारा गया था। 
Trending Videos


वह कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक सैन्यकर्मी की भतीजी थी। स्कूल के लिए 10 नवंबर की सुबह घर से निकली थी। खबर सोशल मीडिया पर देखकर शनिवार देर रात कैंट के रहने वाले सैन्यकर्मी से पुलिस ने संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी कटरा के एक सरकारी कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


10 नवंबर की सुबह करीब 8:30 बजे कॉलेज गई और शाम 4:30 बजे तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने परिवार को मोर्चरी बुलवाकर शव की शिनाख्त करवाई। पांच दिन पुराने शव को देखकर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। रविवार देर शाम उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
 

दुष्कर्म की आशंका पर भी जांच
पुलिस कयास लगा रही है कि करीबी दोस्त के बुलाने पर छात्रा उसके साथ गई होगी। बाइक या स्कूटी पर वह अपने साथ ले गया होगा। दुष्कर्म की आशंका पर वेजाइनल स्वाब को भी सुरक्षित किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।

मोबाइल नंबर व छात्रा की इंस्टाग्राम चैटिंग से मिले अहम सुराग
प्रयागराज के थरवई थाना इलाके के एक गांव में छात्रा की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। उसके स्कूल बैग में कॉपी-किताब के साथ शीशा और सिंदूर की डिबिया मिली। इंस्टाग्राम चैटिंग में दो मैसेज पड़े थे। 

एक में आई लव यू तो दूसरे में जान लिखा था। अब तक की जांच प्यार में छल और हत्या की ओर इशारा कर रही है। आशंका तफ्तीश पूरी होने के बाद स्पष्ट होगी। पुलिस को पता चला है कि छात्रा अपने घर में लगे वाई-फाई से फोन कनेक्ट कर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती थी।

इसमें एक युवक से चैटिंग होती थी। परिजनों ने इंस्टाग्राम की आईडी की डिटेल खंगाली तो वह किसी युवक के नाम पर थी। मोबाइल फोन के डायल नंबर में दो संदिग्ध नंबर मिले। कॉन्टैक्ट लिस्ट देखने पर दोनों ही नंबर अंजान थे। शक है कि यह दोनों नंबर इंस्टाग्राम की आईडी वाले युवक के हैं। इन नंबरों को पुलिस को सौंप दिया गया है।

शाम 4:30 बजे तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सैन्यकर्मी फूफा ने कटरा स्थित छात्रा के स्कूल पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह सुबह स्कूल नहीं पहुंची थी। सहेलियों व रिश्तेदारों से जानकारी ली गई लेकिन छात्रा का कुछ नहीं पता चला।

पुलिस को शक है कि छात्रा हो सकता है कि अपनी मर्जी से घटनास्थल तक पहुंची हो लेकिन उसे मारकर दफना देना किसी अकेले युवक का काम नहीं है। इसके पीछे एक से अधिक युवकों के शामिल होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपी के करीब पहुंच चुकी है। 
 

लापता होने के अगले दिन मिला था बैग
कैंट थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी। अगले दिन पुलिस को थरवई क्षेत्र के कानपुर-वाराणसी हाईवे के पास छात्रा का स्कूल बैग मिला था। पुलिस ने आसपास छानबीन की लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला। बाद में करीब एक किलोमीटर की दूरी पर शनिवार दोपहर 12:30 बजे लखरावां गांव में जमीन में गड़ा उसका शव मिला।
 

तीन साल से फूफा के घर में रहती थी छात्रा
सैन्यकर्मी ने बताया कि उनकी भतीजी मूलरूप से सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। उसके पिता मुंबई में वाहन चालक हैं। वह तीन बहनों में मझली थी। एक भाई भी है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बीमार रहती हैं। इसीलिए भतीजी तीन वर्षों से उन्हीं के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।

स्कूल में जाते वक्त सीसीटीवी में कैद हुई छात्रा
सैन्यकर्मी के बयान के आधार पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सदर स्थित एक कैमरे में छात्रा 10 नवंबर की सुबह करीब 8:45 बजे फुटेज में दिखी। वह ई-रिक्शा से बैठकर कटरा की ओर गई। इसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक चौराहा, जहाज चौराहा, कचहरी समेत अन्य जगहों का भी कैमरा खंगाला, लेकिन वह किसी भी फुटेज में कैद नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed