{"_id":"691dc56ce57ebf5f8909613f","slug":"cctv-cameras-and-solar-lights-became-showpieces-tehri-news-c-50-1-nth1001-115811-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: सीसीटीवी कैमरे और सौर ऊर्जा लाइटें बनी शोपीस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: सीसीटीवी कैमरे और सौर ऊर्जा लाइटें बनी शोपीस
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक और प्रशासन से व्यापारियों ने लगाई कैमरे व सौर ऊर्जा लाइट ठीक करने की गुहार
नैनबाग (टिहरी)। नैनबाग बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं। व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक, प्रशासन और जिला पंचायत सदस्य से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के साथ बाजार में सौर ऊर्जा लाइट लगाने की मांग की है।
नैनबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर ने बताया कि वर्ष 2019 में विधायक निधि से नैनबाग बाजार में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। मरम्मत के अभाव में सभी कैमरे अब खराब हो चुके हैं। कैमरे खराब होने से बाजार में होने वाली गतिविधियों के साथ चोरी आदि की घटनाओं का पता नहीं चल पाता है। पुलिस को घटना का खुलासा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
व्यापारी वीरेंद्र रमोला, अजीत कंबोज ने बताया बाजार क्षेत्र के पंतवाड़ी सड़क और दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जिला पंचायत और ग्राम पंचायत मद्द से पूर्व के वर्षों में 20 से 25 सौर ऊर्जा लाइटें लगाई गई थी। मरम्मत और देखरेख के अभाव में दस से अधिक लाइटें खराब हो चुकी है। लाइटें खराब होने के कारण बाजार और पैदल रास्तों में रात को अंधेरा पसरा जाता है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है।
नैनबाग की ग्राम प्रधान मीनाक्षी चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू पंवार ने कहा कि नैनबाग और सुमन क्यारी बाजार में सौर ऊर्जा और सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाने की आवश्यकता है। इधर, ग्राम प्रधान चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंवार और व्यापारियों के अनुरोध पर जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने कहा कि नैनबाग, सुमन क्यारी के बाजार वह शीघ्र सीसी टीवी कैमरे और सौर ऊर्जा लाइटें की लगाने का प्रयास करेंगे।
Trending Videos
नैनबाग (टिहरी)। नैनबाग बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं। व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक, प्रशासन और जिला पंचायत सदस्य से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के साथ बाजार में सौर ऊर्जा लाइट लगाने की मांग की है।
नैनबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर ने बताया कि वर्ष 2019 में विधायक निधि से नैनबाग बाजार में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। मरम्मत के अभाव में सभी कैमरे अब खराब हो चुके हैं। कैमरे खराब होने से बाजार में होने वाली गतिविधियों के साथ चोरी आदि की घटनाओं का पता नहीं चल पाता है। पुलिस को घटना का खुलासा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारी वीरेंद्र रमोला, अजीत कंबोज ने बताया बाजार क्षेत्र के पंतवाड़ी सड़क और दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जिला पंचायत और ग्राम पंचायत मद्द से पूर्व के वर्षों में 20 से 25 सौर ऊर्जा लाइटें लगाई गई थी। मरम्मत और देखरेख के अभाव में दस से अधिक लाइटें खराब हो चुकी है। लाइटें खराब होने के कारण बाजार और पैदल रास्तों में रात को अंधेरा पसरा जाता है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है।
नैनबाग की ग्राम प्रधान मीनाक्षी चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू पंवार ने कहा कि नैनबाग और सुमन क्यारी बाजार में सौर ऊर्जा और सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाने की आवश्यकता है। इधर, ग्राम प्रधान चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंवार और व्यापारियों के अनुरोध पर जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने कहा कि नैनबाग, सुमन क्यारी के बाजार वह शीघ्र सीसी टीवी कैमरे और सौर ऊर्जा लाइटें की लगाने का प्रयास करेंगे।