सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Rudraprayag News ›   Jakholi Block: Voting will be held today on Bajira District Panchayat seat

जखोली ब्लॉक : बजीरा जिला पंचायत सीट पर आज होंगे मतदान

संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग Updated Wed, 19 Nov 2025 06:57 PM IST
विज्ञापन
Jakholi Block: Voting will be held today on Bajira District Panchayat seat
विज्ञापन
प्रशासन की तैयारी पूरी, संबंधित विद्यालयों में है छुट्टी
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी


रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के बजीरा जिला पंचायत सीट पर उपचुनाव अब अंतिम दौर में है। 20 नवंबर बुधवार को इस सीट पर मतदान होना है जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मतदान 27 केंद्रों पर होगा जिसके लिए जखोली ब्लॉक के 22 और अगस्त्यमुनि ब्लॉक के 5 विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान के कारण संबंधित सभी विद्यालयों में छुट्टी कर दी गई है।
जिला पंचायत बजीरा पूर्व में विजयी रही जिपंस सदस्य विमला देवी के निधन के बाद रिक्त हुई थी। एक तरफ जहां कांग्रेस के सामने दुबारा इस सीट को जीत में बदलने का दवाब है, वहीं भाजपा इसे जीत में तब्दील कर जिला पंचायत में अपनी मजबूती और पुख्ता करना चाहती है। हालांकि चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए दोनों ने ही वक्त की कमी की शिकायत की थी मगर उपचुनाव के बाद से ही दोनों पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चुनावी मैदान में भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम देवी व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नीता बुटोला आमने-सामने हैं। चुनाव चिह्न वितरण के दौरान से ही यह मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन




जखोली ब्लॉक के इन केंद्रों पर होगा मतदान
राजकीय प्राथमिक विद्यालय उच्छना, उरोली, कपणिया, कोटी, खलियाण, गोर्ती, घरड़ा, जखोली, त्यूखर, धनकुराली, पालाकुराली, बच्चवाड़, बजीरा, बरसीर, बुढ़ना, नखेत, ललूडी, लुठियाग, स्यूर और राइंका त्यूखर, राजकीय जूनियर हाईस्कूल खरियाल, राइंका बुढ़ना शामिल है।

अगस्त्यमुनि ब्लॉक में ये हैं केंद्र
राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगर, बीना और कोदिमा, राइंका कंडारा, राप्रावि भौसाल।
--------------------------------------------
देवाल में चार ग्राम पंचायत, कर्णप्रयाग में दो वार्डों के लिए होगा चुनाव
कर्णप्रयाग/देवाल। कर्णप्रयाग और देवाल में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान होगा। कर्णप्रयाग के कनखुल तल्ला के दो वार्डों में मतदान होना है। बुधवार दोपहर को पोलिंग पार्टी मतदान स्थल में सकुशल केंद्र तक पहुंची। वहीं देवाल की चार ग्राम पंचायत मेंं ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव होंगे। चुनाव संपन्न करने के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। देवाल ब्लॉक के वाण, चौड़, मुंदोली व रामपुर ग्राम पंचायत में वार्ड मेंबरों के लिए मतदान होना है। एडीओ राजेंद्र बिमोली ने बताया कि मतदान के लिए गांव में पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न आठ बजे से मतदान होगा। 22 नवंबर को ब्लॉक कार्यालय भवन में पूर्वाह्न आठ बजे से मतगणना होगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed