सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Constable on night duty dies suspected, cold suspected

Chhindwara News: कड़ाके की ठंड में नाइट ड्यूटी कर रहे आरक्षक की संदिग्ध मौत, सर्दी से हार्टअटैक आने की आशंका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 20 Nov 2025 04:27 PM IST
सार

छिंदवाड़ा जिला न्यायालय परिसर में रात्रि ड्यूटी पर तैनात आठवीं बटालियन के आरक्षक गणेश शर्मा (30) बुधवार देर रात संदिग्ध हालत में मृत मिले। ठंड से हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। नेपाल मूल के शर्मा अनुकंपा नियुक्ति पर शामिल थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जांच जारी है।

विज्ञापन
Constable on night duty dies suspected, cold suspected
छिंदवाड़ा में आरक्षक की संदिग्ध मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छिंदवाड़ा जिला न्यायालय परिसर में बुधवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी पर तैनात आठवीं बटालियन के आरक्षक गणेश शर्मा (30) संदिग्ध हालत में मृत पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। ठंड की वजह से हार्टअटैक आने की आशंका जताई जा रही है।

Trending Videos


AMFU छिंदवाड़ा की ओर से 20 नवंबर की सुबह 7:14 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीती रात तापमान में और गिरावट के साथ न्यायालय परिसर में तेज ठंड महसूस की जा रही थी। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के मुताबिक, गणेश शर्मा कुछ समय तक गेट के पास बैठे दिखाई दिए, लेकिन जब काफी देर तक वे हिले-डुले नहीं, तो सहकर्मी उनके पास पहुंचे। वहां उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया, जहां उनकी सांसें नहीं चल रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- सीआईएसएफ आरक्षक की संदिग्ध मौत, नर्मदा किनारे पेड़ पर लटका मिला शव; 10 दिन से था लापता

अनुकंपा नियुक्ति पर शामिल हुए थे बल में
जानकारी के अनुसार, मृतक गणेश शर्मा नेपाल के मूल निवासी थे। परिवार के एक सदस्य की मृत्यु के बाद उन्हें अनुकंपा नियुक्ति के तहत आठवीं बटालियन में पदस्थ किया गया था। वे पिछले तीन महीने से अधिक समय से जिला न्यायालय परिसर में रात्रिकालीन सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। सहकर्मियों ने बताया कि गणेश शांत, मेहनती और अपने काम को बेहद ईमानदारी से निभाने वाले जवान थे।

ये भी पढ़ें- पुलिस अधिकारी बताकर बैंक अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट, 68 लाख ठगे 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी तस्वीर
आठवीं बटालियन की कमांडेंट निवेदिता गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मौत की असली वजह का पता मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से हार्ट अटैक होने की आशंका जरूर है, लेकिन फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। जांच जारी है।

शव जिला अस्पताल भेजा गया, विभाग में शोक
घटना के बाद आरक्षक का शव जिला अस्पताल की मर्चुरी भेजा गया है, जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस और विभागीय टीम ने मौके का निरीक्षण कर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है। वहीं, साथी पुलिसकर्मियों और न्यायालय परिसर में तैनात कर्मचारियों के बीच दुख का माहौल है। विभाग द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed