सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Omkareshwar: CISF constable dies under suspicious circumstances body found hanging from a tree News in hindi

Omkareshwar: सीआईएसएफ आरक्षक की संदिग्ध मौत, नर्मदा किनारे पेड़ पर लटका मिला शव; 10 दिन से था लापता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंकारेश्वर Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 20 Nov 2025 03:04 PM IST
सार

Omkareshwar: शव मिलने की खबर पर खरगोन एसपी रविंद्र वर्मा, सीआईएसएफ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरी जगह का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा गया।

विज्ञापन
Omkareshwar: CISF constable dies under suspicious circumstances body found hanging from a tree News in hindi
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नर्मदा किनारे सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका एक युवक का शव मिला। बदबू आने पर ग्रामीणों ने नाले की ओर जाकर देखा तो शव मिलने की सूचना तुरंत बड़वाह पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्टि की कि मृतक सीआईएसएफ रिज़र्व बटालियन बड़वाह में पदस्थ 32 वर्षीय आरक्षक (चालक) जितेन्द्र यादव है, जो 10 नवंबर से लापता था।

Trending Videos

सीआईएसएफ अधिकारियों ने 10 नवंबर को ही जवान की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह दोपहर में बैरक से यह कहकर निकले थे कि मार्केट जा रहे हैं, इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। जांच में सामने आया कि वे एमजी रोड पर जाते हुए सीसीटीवी में दिखे थे, लेकिन उसके बाद कोई सुराग नहीं मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें:  पिता केंद्रीय मंत्री रहे, मां रहीं सांसद; शूटर से MLA बनीं, अब श्रेयसी सिंह मंत्री

शव मिलने की खबर पर खरगोन एसपी रविंद्र वर्मा, सीआईएसएफ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरी जगह का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा गया। मृतक राजस्थान के अलवर का निवासी था। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन क्या कोई पारिवारिक विवाद था? क्या नौकरी या मानसिक दबाव की वजह थी? या मामला इससे भी गहरा है?
इन सभी सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएंगे। बड़वाह के पास देश के सबसे बड़े सीआईएसएफ प्रशिक्षण केंद्र के होने से यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed