Sarkari Naukri 2021 Live: 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के पदों पर निकली सरकारी भर्तियां
{"_id":"614946a58ebc3e916a37f392","slug":"sarkari-naukri-2021-live-latest-news-updates-apply-online-govt-jobs","type":"live","status":"publish","title_hn":"Sarkari Naukri 2021 Live: 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के पदों पर निकली सरकारी भर्तियां","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
    
     
            	    जॉब डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: देवेश शर्मा       
                        
       Updated Tue, 21 Sep 2021 07:32 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
    
        
            खास बातें 
            
    Govt Jobs Live Apply Online: सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए, केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों से संबद्ध सरकारी विभागों और सरकार की ओर से संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सरकारी नौकरियां हैं।आज हम आपको उन नई सरकारी नौकरियों और भर्ती परीक्षाओं के बारे में बताने वाले हैं जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी तो कुछ के लिए आवेदन जल्द प्रारंभ होने वाले हैं। वहीं, कुछ ऐसी हैं जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक आ गई है।
            
                सरकारी नौकरियां लाइव अपडेट 2021
                        - फोटो : amar ujala 
            
    
        
    
विज्ञापन
 
Trending Videos
 
                        
        
        
        
                लाइव अपडेट
07:30 PM, 21-Sep-2021
                                    सरकारी नौकरी: यह है डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार स्वचालित रूप से उत्पन्न मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 
                                         
        06:32 PM, 21-Sep-2021
                                    Sarkari Naukri 2021: 40 वर्ष तक की आयु वाले कर सकते हैं आवेदन
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट होगी। मानदंड। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं।
                                         
        05:25 PM, 21-Sep-2021
                                    सरकारी नौकरी: 25 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
नवीनतम घोषणा के अनुसार, बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है। इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2021 के लिए अपने आवेदन जमा नहीं किए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा करें। 
                                         
        04:31 PM, 21-Sep-2021
                                    Sarkari Naukri 2021 LIVE: 4500 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्तियां
इंडिया पोस्ट उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। 10वीं पास के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद होने से पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल में लगभग 4500+ रिक्तियों की भर्ती की जानी है। जिसमें से यूपी साइकिल 3 के तहत ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के लिए 4264 और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के तहत साइकिल 3 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 581 पद हैं। उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया appost.in पर जारी है।
                                         
        03:24 PM, 21-Sep-2021
                                    सरकारी नौकरी लाइव : मिलेगी साढ़े तीन लाख तक की सैलरी
बीएसएफ भर्ती 2021 के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेजकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती  2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों के लिए वेतनमान 1.20 लाख से लेकर 3.50 लाख रुपये प्रतिमाह तक है। बीएसएफ ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी बीएसएफ भर्ती 2021 अधिसूचना विज्ञापन संख्या 1/04/2020(Vol-II)-Pers/BSF/4055 को पढ़ सकते हैं। 
                                         
        02:42 PM, 21-Sep-2021
                                    Sarkari Vacancy: बीएसएफ एयर विंग में ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर भर्ती शुरू
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रोजगार समाचार के माध्यम से भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बीएसएफ भर्ती 2021 की अधिसूचना के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें  कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर और गनर आदि पदों पर रिक्तियां हैं।
                                         
        
                विज्ञापन
                
                    
                
            
        
विज्ञापन
    
                        
        01:59 PM, 21-Sep-2021
                                    Sarkari Naukri 2021: एचएसएससी सब-इंस्पेक्टर की महत्वपूर्ण तिथियां
- एचएसएससी सब-इंस्पेक्टर 2021 एडमिट कार्ड जारी : 19 सितंबर, 2021
 - एचएसएससी सब-इंस्पेक्टर 2021 लिखित परीक्षा : 26 सितंबर, 2021
 - एचएसएससी सब-इंस्पेक्टर पोस्ट पीएसटी 2021 : 07 अक्तूबर, 2021
 - एचएसएससी सब-इंस्पेक्टर पीएमटी और दस्तावेज जांच : 11 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2021
 
01:37 PM, 21-Sep-2021
                                    सरकारी नौकरी: हरियाणा एसआई भर्ती के प्रवेश पत्र जारी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी द्वारा सब-इंस्पेक्टर पद के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि लिखित परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अब एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
                                         
        12:33 PM, 21-Sep-2021
                                    सरकारी नौकरी : CLW Apprentice Recruitment 2021 की चयन प्रक्रिया
सीएलडब्ल्यू अपरेंटिस भर्ती की चयन प्रक्रिया में कोई साक्षात्कार या लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को बाद में कॉल लेटर जारी करके उनके पंजीकृत ई-मेल पते और मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा। 
                                                 
                
सीएलडब्ल्यू अपरेंटिस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना का सीधा लिंक
                                         
        सीएलडब्ल्यू अपरेंटिस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना का सीधा लिंक
11:42 AM, 21-Sep-2021
                                    Sarkari Vacancy: CLW Apprentice Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
- उम्मीदवार को 15.09.2021 तक 15 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए और उनकी उम्र 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
 - अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 15-09-1997 से 15-09- 2006 के बीच होना चाहिए।
 - ओबीसी उम्मीदवारों का जन्म 15-09-1994 से 15-09- 2006 के बीच होना चाहिए।
 - अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों का जन्म 15-09-1992 से 15- 09-2006 के बीच होना चाहिए।