सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ashoknagar News ›   Satya Nadella Salary: Microsoft CEO’s Annual Pay Nears $96.5 Million After AI Success, Read here

Satya Nadella Salary: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को कितनी मिलती है सैलरी? हर दिन खरीद सकते हैं लग्जरी कार

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 30 Oct 2025 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Microsoft CEO Satya Nadella: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला दिसंबर में भारत का दौरा कर सकते हैं। यह उनकी इस साल की दूसरी भारत यात्रा होगी। सत्य नडेला हर दिन इतना कमाते हैं कि वे रोज एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं।
 

Satya Nadella Salary: Microsoft CEO’s Annual Pay Nears $96.5 Million After AI Success, Read here
Microsoft CEO’s Satya Nadella - फोटो : ANI (फाइल फोटो)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Microsoft CEO Satya Nadella Salary: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव और तकनीकी साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से Microsoft के CEO सत्य नडेला भारत दौरे पर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे दिसंबर में भारत का दौरा कर सकते हैं। अपने दौरे के दौरान एआई से जुड़ी कई अहम कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक उनकी यात्रा को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Trending Videos


माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। कंपनी ने हाल के वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है। इस कामयाबी का असर अब उसके सीईओ सत्य नडेला के वेतन पर भी दिखाई देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नडेला की सालाना सैलरी में हाल ही में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


आइए जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ को कितना वेतन मिलता है...

सत्य नड़ेला का वार्षिक वेतन लगभग 846 करोड़ रुपये

कंपनी के हालिया दस्तावेजों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सत्य नडेला का वार्षिक पारिश्रमिक अब लगभग 96.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 22 प्रतिशत की वृद्धि है। माइक्रोसॉफ्ट के एआई क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी ने यह इजाफा किया है। 

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके वेतन पैकेज का बड़ा हिस्सा, यानी करीब 90 प्रतिशत स्टॉक अवॉर्ड्स (शेयर के रूप में मिलने वाला हिस्सा) से जुड़ा हुआ है। यदि इसे भारतीय मुद्रा में अनुमानित तौर पर बदला जाए, तो यह लगभग 846 करोड़ रुपये के बराबर बैठता है। 

हर दिन कमाते हैं करीब 2.3 करोड़ रुपये

इसी आधार पर मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि नडेला की एक दिन की अनुमानित आय करीब 2.3 करोड़ रुपये के आसपास आती है। हालांकि यह गणना डॉलर से रुपये में रूपांतरण और सालाना औसत के आधार पर की गई है, इसलिए यह एक अनुमानित आंकड़ा है, न कि सटीक वेतन।

सत्य नडेला 2014 से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ पद पर हैं और पिछले एक दशक में उन्होंने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट ने न केवल क्लाउड टेक्नोलॉजी बल्कि एआई और सॉफ्टवेयर विकास के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। यही कारण है कि आज कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल है और उसके सीईओ की कमाई भी उसी अनुपात में चर्चा का विषय बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed