{"_id":"697c8fafc85bc0ff480f75d7","slug":"video-ardas-prayer-of-waris-punjab-de-at-sri-akal-takht-sahib-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"श्री अकाल तख्त साहिब में ‘वारिस पंजाब दे’ की अरदास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्री अकाल तख्त साहिब में ‘वारिस पंजाब दे’ की अरदास
‘वारिस पंजाब दे’ संगठन की ओर से सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास कर कौम की चढ़दी कला और आने वाले कार्यक्रमों की सफलता की कामना की गई। इस मौके पर भाई अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह, संगठन की नवगठित सात सदस्यीय पीएससी कमेटी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत में तरसेम सिंह ने बताया कि गुरु हरगोबिंद साहिब और गुरु रामदास पातशाह के चरणों में संगठन के पंथक और पंजाब बचाओ मिशन की कामयाबी के लिए अरदास की गई है। उन्होंने ऐलान किया कि 25 फरवरी से दूसरी ‘खालसा वहिर’ की शुरुआत की जाएगी, जो श्री अकाल तख्त साहिब से चलकर श्री दमदमा साहिब तक जाएगी। उन्होंने संगत से पंजाब की युवा पीढ़ी को नशों से दूर कर गुरमत से जोड़ने के लिए इस अभियान में सहयोग की अपील की।
अकाली दल (बादल) से गठजोड़ की चर्चाओं को खारिज करते हुए बापू तरसेम सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर बादल दल से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बेअदबी मामलों और पंथक हालात के लिए बादल परिवार को जिम्मेदार ठहराया।
भाई अमृतपाल सिंह को संसद सत्र में शामिल न होने देने पर उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया और कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों पर पंजाब के पानी सहित अधिकारों की अनदेखी का आरोप लगाया।
328 पावन सरूपों के मामले में एसआईटी द्वारा समन जारी किए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार इस संवेदनशील मसले पर राजनीति कर रही है और संगत को गुमराह किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।