सब्सक्राइब करें

Rule Changes: एलपीजी से लेकर सिगरेट की कीमतों तक 1 फरवरी से क्या-क्या बदलेगा? आम आदमी की जेब पर सीधा असर!

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 30 Jan 2026 03:01 PM IST
सार

अगले महीने यानी 1 फरवरी से बजट के साथ गैस, CNG-PNG, हवाई ईंधन, सिगरेट-पान मसाला, FASTag और बैंक छुट्टियों से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकते हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा के खर्च पर पड़ेगा। आइए विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
From LPG to cigarette prices, what will change from February 1st? This will directly impact the common man
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala

जनवरी खत्म होते ही फरवरी की शुरुआत होने जा रही है और इस बार नया महीना आम लोगों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। 1 फरवरी 2026 को जहां देश का आम बजट पेश किया जाएगा, वहीं रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई बड़े नियमों में बदलाव भी लागू होंगे। इन बदलावों का असर सीधे आपकी जेब, घरेलू खर्च, टैक्स प्लानिंग, निवेश और दैनिक जरूरतों पर पड़ेगा। गैस सिलेंडर से लेकर सिगरेट, ईंधन से लेकर बैंकिंग और फास्टैग तक हर क्षेत्र में कुछ न कुछ बदलाव संभव है। ऐसे में जानना जरूरी है कि 1 फरवरी से क्या-क्या बदल सकता है और इसका आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा।

Trending Videos
From LPG to cigarette prices, what will change from February 1st? This will directly impact the common man
LPG Gas - फोटो : Adobe Stock

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव

हर महीने की तरह 1 फरवरी 2026 को भी एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाएंगी। खास तौर पर 14 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव की उम्मीद है। हाल के महीनों में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 1 जनवरी को दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कटौती हुई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 1804 रुपये हो गई थी। अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर भी लोगों की नजर टिकी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
From LPG to cigarette prices, what will change from February 1st? This will directly impact the common man
एटीएफ - फोटो : Adobestock

CNG-PNG और एटीएफ की कीमतें

एलपीजी के साथ-साथ 1 फरवरी को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की नई कीमतें भी जारी होंगी। एटीएफ की कीमतों में बदलाव का असर सीधे हवाई यात्रा के किराए पर पड़ता है। पिछले महीने 1 जनवरी को दिल्ली में एटीएफ की कीमतों में करीब 7% की कटौती हुई थी। इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव संभव है, जिससे वाहन चलाने और घरेलू गैस खर्च पर असर पड़ सकता है।


From LPG to cigarette prices, what will change from February 1st? This will directly impact the common man
पान मसाला - फोटो : अमर उजाला

पान मसाला और सिगरेट पर अतिरिक्त टैक्स

1 फरवरी 2026 से तंबाकू उत्पादों और पान मसाला पर अतिरिक्त टैक्स लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर की जगह नया उत्पाद शुल्क और उपकर लागू करने का फैसला किया है। नई व्यवस्था के तहत जीएसटी के अलावा पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर लगाया जाएगा, जिससे इनकी कीमतों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।

विज्ञापन
From LPG to cigarette prices, what will change from February 1st? This will directly impact the common man
fastag toll pass - फोटो : Adobe Stock

FASTag यूजर्स के लिए बदलाव

FASTag यूजर्स के लिए भी 1 फरवरी से नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एनएचएआई के अनुसार, कार, जीप और वैन के लिए फैस्टैग जारी करते समय केवाईसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिससे नए यूजर्स को राहत मिल सकती है। यह बदलाव टोल सिस्टम को और आसान बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed