सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Sitharaman holds the record for the longest budget speech, the shortest being 800 words

Union Budget 2026: सीतारमण के नाम सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड, 800 शब्दों में सबसे छोटी स्पीच

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 30 Jan 2026 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Budget Speeches Record: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का केंद्रीय बजट 2020-21 का भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण रहा, जो 2 घंटे 42 मिनट तक चला। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट 2019-20 के दौरान दिए गए 2 घंटे 17 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उनका बजट भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था। आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री के अलग-अलग बजट भाषण कितनी देर तक चले।

Sitharaman holds the record for the longest budget speech, the shortest being 800 words
बजट 2026 - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठ बार लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश कर चुकी हैं और अब 1 फरवरी को वह नौवीं बार बजट पेश करेंगी। अपने आठवें बजट के दौरान उन्होंने करीब 1 घंटे 17 मिनट यानी 77 मिनट तक भाषण दिया था। 2024 में आम चुनाव होने के कारण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया गया था, जिसमें वित्त मंत्री का भाषण लगभग 56 मिनट का रहा। चुनाव के बाद मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई, जिसके बाद 23 जुलाई 2024 को पूर्ण बजट पेश किया गया। इस दौरान सीतारमण का बजट भाषण करीब 1 घंटे 25 मिनट तक चला। इससे पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने 2023-24 के लिए 87 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था। 2019 में उनका बजट भाषण 2 घंटे 17 मिनट का था। 2022 में वह 92 मिनट तक बोलीं थीं।

Trending Videos

किस वित्त मंत्री ने दिया सबसे लंबा बजट भाषण?

निर्मला सीतारमण के नाम भारतीय इतिहास में सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड दर्ज है। केंद्रीय बजट 2020 के दौरान उनका भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा रहा, जो 2 घंटे 42 मिनट तक चला। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट 2019 में दिए गए 2 घंटे 17 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वहीं, दिवंगत अरुण जेटली का 2014 का बजट भाषण 2 घंटे 10 मिनट का था। अब जानते हैं कि पिछले वर्षों में किस नेता ने अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

साल 2019 में दो घंटे 17 मिनट बोलीं वित्त मंत्री

साल 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपना पहला बजट पेश किया। इसी भाषण के साथ उन्होंने सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड बना दिया, जो 2 घंटे 17 मिनट तक चला। अगले साल उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए 2 घंटे 42 मिनट तक भाषण दिया। खास बात यह रही कि उनका भाषण उस दिन पूरा भी नहीं हो पाया स्वास्थ्य कारणों से उन्हें भाषण बीच में छोटा करना पड़ा और बजट के दो पेज पढ़ना बाकी रह गया था। इसके बाद 2021-22 में उनका बजट भाषण 100 मिनट का रहा, जबकि 2022-23 के बजट में उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक भाषण दिया।

जसवंत सिंह के नाम भी रहा सबसे लंबा बजट भाषण

निर्मला सीतारमण से पहले सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड भाजपा नेता जसवंत सिंह के नाम था। साल 2003 में उन्होंने करीब 2 घंटे 15 मिनट लंबा बजट भाषण दिया था।


Sitharaman holds the record for the longest budget speech, the shortest being 800 words
बजट - फोटो : PTI

किस वित्त मंत्री ने दिया था सबसे छोटा बजट भाषण?

स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में हीरूभाई एम पटेल ने दिया था। उन्होंने केवल 800 शब्दों का अंतरिम बजट भाषण प्रस्तुत किया था। वहीं, सबसे छोटा पूर्ण बजट भाषण वाई बी चह्वाण का था, जिसमें करीब 9,300 शब्द थे। इस सूची में दूसरे स्थान पर मोरारजी देसाई का भाषण आता है, जो लगभग 10,000 शब्दों का था।

शब्दों के लिहाज से किसका बजट भाषण सबसे लंबा था?

शब्दों की संख्या के आधार पर सबसे लंबा बजट भाषण 1991 में मनमोहन सिंह ने दिया था, जिसमें करीब 18,700 शब्द थे। इसके बाद यशवंत सिन्हा का बजट भाषण आता है, जो लगभग 15,700 शब्दों का था।

मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार आम बजट पेश किया

अब तक सबसे ज्यादा बार आम बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है, जिन्होंने 10 बार बजट प्रस्तुत किया। इसके बाद पी. चिदंबरम और प्रणव मुखर्जी ने नौ बार बजट पेश किया। यशवंतराव चह्वाण, सीडी देशमुख और यशवंत सिन्हा ने सात बार, जबकि मनमोहन सिंह और टीटी कृष्णमाचारी ने छह बार आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को लगातार सातवीं बार बजट पेश किया था। इससे पहले 1 फरवरी 2024 को उन्होंने अंतरिम बजट प्रस्तुत किया था। इस वर्ष वह लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed