सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   UN chief's blunt statement: "The world won't be driven by just one or two countries." Moody's report

Trade: UN प्रमुख की दो टूक, एक या दो देशों से ही नहीं चलेगी दुनिया; जानिए मूडीज की रिपोर्ट में ईयू FTA पर क्या

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 30 Jan 2026 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने कहा कि दुनिया की समस्याओं का समाधान किसी एक या दो ताकतों से नहीं हो सकता, बल्कि बहुध्रुवीय व्यवस्था और देशों के बीच मजबूत साझेदारी जरूरी है। उन्होंने भारत-EU मुक्त व्यापार समझौते को सकारात्मक उदाहरण बताया।

UN chief's blunt statement: "The world won't be driven by just one or two countries." Moody's report
एंतोनियो गुटेरेस, यूएन महासचिव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने दुनिया में बहुआयामी व्यवस्था (मल्टी-पोलैरिटी) को समर्थन देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वैश्विक समस्याओं का समाधान किसी एक या दो ताकतों द्वारा संभव नहीं है। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ (EU) मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का हवाला देते हुए कहा कि देशों के बीच मजबूत साझेदारी ही स्थिर और संतुलित विश्व व्यवस्था की आधारशिला बन सकती है।

Trending Videos

अमेरिका और चीन ही दुनिया की समस्या नहीं खत्म कर सकते

2026 की प्राथमिकताओं को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुटेरेस ने कहा कि मौजूदा समय में अमेरिका दुनिया की सबसे शक्तिशाली शक्ति है, जबकि भविष्य में अमेरिका और चीन के दो ध्रुवों वाली व्यवस्था की चर्चा होती है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो एक ताकत और न ही दो ताकतें दुनिया की समस्याओं का समाधान कर सकती हैं। इसके लिए देशों के बीच व्यापक नेटवर्क और सहयोग जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत-ईयू एफटीए पर क्या बोले?

गुटेरेस ने हालिया अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों का उल्लेख करते हुए भारत और ईयू के बीच हुए एफटीए को सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के मार्कोसुर और इंडोनेशिया के साथ समझौते, भारत-ईयू डील, साथ ही चीन के साथ कनाडा और ब्रिटेन के व्यापार संबंध वैश्विक सहयोग के बढ़ते नेटवर्क को दर्शाते हैं।


भारत और यूरोपीय संघ के बीच हाल ही में हुआ मुक्त व्यापार समझौता करीब दो अरब लोगों के बाजार को जोड़ने वाला ऐतिहासिक करार माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा ने इस समझौते के साथ व्यापार, रक्षा और प्रतिभा गतिशीलता को लेकर दो अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए।

विकसित अर्थव्यवस्थाओं की हिस्सेदारी घटी है

उन्होंने कहा कि पारंपरिक विकसित अर्थव्यवस्थाओं की वैश्विक हिस्सेदारी घट रही है, जबकि उभरती अर्थव्यवस्थाएं तेजी से प्रभाव और आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं। ऐसे में वैश्विक संस्थाओं और संरचनाओं को नए समय की वास्तविकताओं के अनुरूप ढलना होगा।

बोर्ड ऑफ पीस पर क्या प्रतिक्रिया दी?

गुटेरेस ने गाजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए बोर्ड ऑफ पीस पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की मूल जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद की है। केवल सुरक्षा परिषद ही अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत बाध्यकारी फैसले ले सकती है और बल प्रयोग को मंजूरी दे सकती है।

उन्होंने सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्रभावशीलता पर सवाल उठाने वाले ही अक्सर इसके सुधार का विरोध करते हैं, जिससे संस्था अपेक्षित रूप से प्रभावी नहीं हो पाती।

UN chief's blunt statement: "The world won't be driven by just one or two countries." Moody's report
भारत-ईयू एफटीए - फोटो : ANI

टैरिफ अनिश्चितता के बीच यह समझौता भारत के लिए बेहद अहम

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) भारत के लिए व्यापार संबंधों को विविध बनाने और निर्यातकों को नए बाजारों तक बेहतर पहुंच दिलाने में मदद करेगा। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि अमेरिकी टैरिफ बढ़ने से पैदा हो रही अनिश्चितता के बीच यह समझौता भारत के लिए अहम साबित हो सकता है।

मूडीज के मुताबिक, यह समझौता भारत की उस रणनीति को दर्शाता है, जिसके तहत वह चुनिंदा देशों के साथ व्यापार संबंध मजबूत कर रहा है, ताकि वैश्विक व्यापार में उतार-चढ़ाव से बचाव किया जा सके। वहीं EU के लिए यह समझौता तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था तक पहुंच बढ़ाकर उसकी आर्थिक सुरक्षा मजबूत करेगा और सीमित व्यापार साझेदारों पर निर्भरता घटाएगा।

एजेंसी ने कहा कि समझौते का तत्काल प्रभाव सीमित हो सकता है, लेकिन लागू होने के बाद यह दोनों पक्षों के लिए सकारात्मक साबित होगा। इससे व्यापार मात्रा बढ़ेगी, व्यापार प्रवाह में विविधता आएगी और बाजार तक पहुंच अधिक स्थिर होगी।

मूडीज के अनुसार, लंबे समय में यूरोप के ऑटोमोबाइल, मशीनरी, उपकरण और विमानन जैसे क्षेत्र भारत में बढ़ती मांग और टैरिफ में कटौती से सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे, हालांकि शुरुआती असर सीमित रहेगा। दूसरी ओर, भारत को EU बाजार में वस्त्र, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों में मजबूत पहुंच मिलेगी।

भारत की वैश्विक मूल्य शृंखला में भागीदारी बढ़ेगी

रिपोर्ट में कहा गया कि उच्च मूल्य वाले बाजार तक तरजीही पहुंच से भारत की वैश्विक मूल्य शृंखला में भागीदारी बढ़ेगी, जिससे एमएसएमई को फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा, यूरोपीय मशीनरी और उपकरणों के सस्ते आयात से भारतीय उद्योगों की लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

हालांकि, मूडीज ने चेतावनी दी कि यूरोपीय आयात के कारण कुछ क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है, जिससे घरेलू कंपनियों के मुनाफे पर दबाव पड़ सकता है। एजेंसी ने यह भी कहा कि इस समझौते के व्यापक लाभ भारत में व्यापार अनुकूल माहौल और नियमों में सुधार की प्रगति पर निर्भर करेंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed