टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:49 PM IST
सार
Android 17 Update: गूगल के आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम Android 17 की जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर विजुअल अपियरेंस और फीचर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
विज्ञापन
4
1 of 5
एंड्रॉयड 17 में होंगे कुछ खास अपडेट
- फोटो : AI
Link Copied
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रॉइड का हर नया वर्जन एक नई उत्सुकता लेकर आता है। इस बार Android 17 को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, वे इशारा करती हैं कि गूगल अपने इस प्लेटफॉर्म को न केवल ज्यादा खूबसूरत बनाने जा रहा है, बल्कि यूजर्स की बरसों पुरानी शिकायतों को भी दूर करने वाला है। ताजा लीक्स के मुताबिक, इस नए वर्जन में इंटरफेस से लेकर प्राइवेसी तक, कई ऐसे फीचर्स जुड़ने वाले हैं जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। एंड्रॉयड 17 को इस साल जून में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं आपको इसमें क्या नया मिलने वाला है।
सिस्टम यूआई में दिखेगा ब्लर इफेक्ट
Android 17 में जो सबसे बड़ा विजुअल बदलाव देखने को मिलेगा, वह है इसका नया ब्लर इफेक्ट। अब तक आपके फोन के मेनू जैसे वॉल्यूम स्लाइडर या पावर बटन का बैकग्राउंड गहरे रंग का होता था, लेकिन अब यह पूरी तरह बदल जाएगा। नए अपडेट में ये हल्के ट्रांसपैरेंट होंगे, जिससे आपके फोन का वॉलपेपर और पीछे मौजूद एप्स के आइकन हल्के से धुंधले नजर आएंगे। यह बदलाव न केवल आपके फोन को प्रीमियम लुक देगा, बल्कि यह फोन के थीम के हिसाब से खुद को ढालने की क्षमता भी रखता है, जिससे पूरा इंटरफेस काफी आधुनिक नजर आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
स्क्रीन रिकॉर्डिंग का बदलेगा अंदाज (सांकेतिक)
- फोटो : FREEPIK
स्क्रीन रिकॉर्डिंग का बदलेगा अंदाज
एंड्रॉइड का स्क्रीन रिकॉर्डिंग टूल अब पहले से कहीं ज्यादा एडवांस होने वाला है। पुराने पॉप-अप मेनू की जगह अब एक 'फ्लोटिंग पिल' इंटरफेस मिलेगा। इसमें यूजर्स को डिवाइस का ऑडियो रिकॉर्ड करने, माइक्रोफोन इनपुट और स्क्रीन टच दिखाने जैसे विकल्प एक ही जगह मिलेंगे। रिकॉर्डिंग शुरू होने के बाद भी यह कंट्रोल पैनल आपकी स्क्रीन पर मौजूद रहेगा ताकि आप इसे आसानी से नियंत्रित कर सकें। इसके अलावा, अब यूजर्स रिकॉर्डिंग के दौरान ही अलग-अलग रंगों से स्क्रीन पर कुछ भी लिख या ड्रा कर सकेंगे। शेयर करने से पहले क्लिप को देखने और एडिट करने की सुविधा भी इस नए टूल का हिस्सा होगी।
4 of 5
एप लॉक के लिए अब बाहरी एप की जरूरत नहीं
- फोटो : FREEPIK
एप लॉक के लिए अब बाहरी एप की जरूरत नहीं
प्राइवेसी को लेकर गूगल एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। लीक हुई जानकारियों से पता चला है कि अब किसी भी एप पर लॉन्ग-प्रेस करने पर आपको 'एप लॉक' का विकल्प मिलेगा। इसका मतलब है कि अब आपको अपने पर्सनल एप्स जैसे व्हाट्सएप या गैलरी को सुरक्षित रखने के लिए किसी तीसरे पक्ष के एप-लॉक सॉफ्टवेयर पर निर्भर नहीं रहना होगा। गूगल अब सीधे सिस्टम के भीतर ही एप लॉक करने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी भरोसेमंद साबित हो सकता है।
विज्ञापन
5 of 5
नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग्स में बड़े बदलाव
- फोटो : Adobe Stock
नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग्स में बड़े बदलाव
Android 17 का डिजाइन काफी हद तक सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड्स के कस्टम एंड्रॉइड वर्जन से मिलता-जुलता हो सकता है। गूगल अब नोटिफिकेशन पैनल और क्विक सेटिंग्स पैनल को अलग-अलग करने जा रहा है। हालांकि, यहां एक छोटी सी पेचीदगी भी है। टैबलेट और फोल्डेबल फोन इस्तेमाल करने वालों को पुराना 'स्प्लिट लेआउट' ही मिलता रहेगा। जबकि स्मार्टफोन पर अब बाईं तरफ से स्वाइप करने पर नोटिफिकेशन और दाईं तरफ से स्वाइप करने पर क्विक सेटिंग्स खुलेंगी। फोल्डेबल फोन की बाहरी स्क्रीन पर तो पुराना क्लासिक लुक बना रहेगा, लेकिन अंदर की बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स को नया डिजाइन मिल सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।