Tips: कड़ाके की ठंड में जान लीजिए AC-Fridge खरीदने के फायदे, समझदार नहीं छोड़ते हैं ये मौका
BEE Star Rating New Rule 2026: BEE हर बार अपने ऊर्जा मानकों में कुछ न कुछ बदलाव जरूर करता है, जिससे कंपनी ज्यादा बिजली बचाने वाली मशीनें बनाएं। हालांकि एक जनवरी से बीईई के नए नियम लागू हो चुके हैं, जिसके बाद से मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ गई हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी एसी और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना फायदेमंद हो सकता है। जाने कैसे...
विस्तार
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने एक जनवरी 2026 से एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर के लिए नए ऊर्जा मानक लागू कर दिए हैं। इस बदलाव के साथ ही पुराने 5-स्टार मॉडल्स अब 4-स्टार रेटिंग की श्रेणी में आ गए हैं। कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और नई रेटिंग के चलते उपकरणों के दाम 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनियां पुराने स्टॉक को निकालने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही हैं, जो ग्राहकों के लिए बचत का सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
पुराने स्टॉक पर क्यों मिल रहा है फायदा?
भले ही नियम बदल गए हों, लेकिन बाजार में अभी भी 2025 का स्टॉक मौजूद है। कंपनियां नया माल आने से पहले पुराने स्टॉक को क्लियर करना चाहती हैं। जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को हो सकता है। यानी अगर आप इस समय 5 स्टार फ्रिज या एसी लेते हैं तो आपको कीमत तो 4 स्टार वाली ही चुकानी पड़ेगी। क्योंकि 5 स्टार वाली ही 4 की हो गई है, लेकिन उसके दाम अभी पुराने ही हैं। यही वजह है कि आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मुफ्त इंस्टॉलेशन, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहे हैं। यह वही समय है जब आप सितंबर वाली पुरानी कीमतों पर अपग्रेडेड अनुभव पा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Android 17: मिलेगा शानदार ब्लर UI, स्क्रीन रिकॉर्डर भी होगा अपडेट, इनबिल्ट आएगा एप-लॉक, जानिए डिटेल्स
4-स्टार या 5-स्टार किसे लेना सही?
अक्सर लोग इस उलझन में रहते हैं कि कौन-सा एसी लें। इसका सीधा कैलकुलेशन आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है। अगर आप एसी को दिन-रात (8-10 घंटे से ज्यादा) चलाते हैं, तो 5-स्टार ही लेना बेहतर साबित हो सकता है। ये शुरू में महंगा लगेगा लेकिन बिजली बिल में आपके पैसे वसूल कर देगा। लेकिन अगर आप सिर्फ रात में सोने के समय या दिन में 2-4 घंटे ही एसी चलाते हैं, तो 4-स्टार लेना ज्यादा समझदारी साबित हो सकती है। इसमें आपकी शुरुआती निवेश लागत कम रहेगी।
अभी खरीदारी क्यों है सही?
सितंबर में जीएसटी कटौती का जो फायदा मिला था, वह नई कीमतों के आने पर खत्म हो जाएगा। अगर आप इस गर्मी के लिए नया फ्रिज या एसी प्लान कर रहे हैं, तो सीजन शुरू होने और कीमतों में उछाल आने से पहले अभी डील लॉक करना फायदे का सौदा हाे सकता है।
क्या होती है बीईई रेटिंग?
बीईई स्टार रेटिंग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बिजली खपत को दर्शाती है। एक स्टार प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिजली खर्च करता है, जबकि पांच स्टार प्रोडक्ट सबसे ज्यादा पावर सेविंग करता है। इसलिए एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और टीवी जैसे उपकरणों पर ये रेटिंग दी जाती है। जिससे ग्राहकों को बिजली की बचत को ध्यान में रखकर सही प्रोडेक्ट्स चुनने में सहायता मिल सके।
हालांकि इन नियमों से उपकरण महंगे जरूर होंगे, लेकिन इसका फायदा लंबे समय में मिलेगा। नए पांच स्टार एसी और फ्रिज पुराने पांच स्टार मॉडल्स की तुलना में ज्यादा बिजली बचाएंगे। या फिर ऐसा कहें तो 2025 का जो 5-स्टार एसी था, वो 2026 में 4-स्टार माना जाएगा।