सब्सक्राइब करें

TV Sales: टीवी बाजार ने लिया यू-टर्न, छोटे टेलीविजन से दूर हो रहे ग्राहक, जानिए अब क्या खरीद रहे लोग?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 28 Jan 2026 04:32 PM IST
सार

TV Sales Report: छोटे टीवी सेट से अब ग्राहक दूरी बना रहे हैं। सितंबर, 2025 में जीएसटी में कटौती के बाद टीवी खरीदने के पैटर्न में बड़ा बदलाव आया है। इससे बाजार का रुझान पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है।

विज्ञापन
gts cut revives large screen size 4k tv demand counterpoint research claims details
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : FreePik
बड़े स्क्रीन वाले टीवी को लेकर भारतीय ग्राहकों का नजरिया तेजी से बदल रहा है। हाल ही में बड़े टीवी पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) घटाए जाने के बाद बड़े स्क्रीन वाली टीवी की डिमांड में बढ़ोतरी देखी गई है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटर पॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, 43-इंच और उससे बड़े टीवी की कुल बाजार हिस्सेदारी करीब दो-तिहाई हो चुकी है।
Trending Videos
gts cut revives large screen size 4k tv demand counterpoint research claims details
LED TV - फोटो : AI
जीएसटी कटौती से बढ़ी डिमांड
यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू जीएसटी कट के बाद देखने को मिला है। इससे पहले जनवरी से मार्च 2025 की अवधि में बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की हिस्सेदारी लगभग आधी ही थी। टैक्स में राहत ने खासतौर पर मिडिल क्लास और टियर-II व टियर-III शहरों के ग्राहकों के लिए बड़े टीवी को ज्यादा किफायती बना दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
gts cut revives large screen size 4k tv demand counterpoint research claims details
टीवी हुई सस्ती - फोटो : AI
छोटे टीवी की घटी मांग
बड़े स्क्रीन की बढ़ती लोकप्रियता का असर छोटे टीवी सेगमेंट पर साफ दिख रहा है। एक समय सबसे ज्यादा बिकने वाले 32-इंच टीवी की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस सेगमेंट की शिपमेंट सालाना आधार पर 8 से 10 फीसदी तक घट गई है। वहीं, जीएसटी कट के बाद बड़े स्क्रीन टीवी की बिक्री में 20 से 25 फीसदी तक की तेज उछाल देखी गई है। टैक्स में कमी से बड़े स्क्रीन अब ज्यादा लोगों की पहुंच में आ गए हैं, जिससे छोटे शहरों में भी अपग्रेड का ट्रेंड बढ़ा है।
gts cut revives large screen size 4k tv demand counterpoint research claims details
Mini LED TV - फोटो : AI
कीमतों में आई सीधी गिरावट
सरकार ने 32-इंच से बड़े टीवी पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। इससे टैक्स का बोझ छोटे और बड़े टीवी के बीच लगभग बराबर हो गया। इस फैसले के बाद टीवी की कीमतों में तुरंत 8 से 9 फीसदी तक की कमी आई। 43-इंच टीवी की कीमत करीब 2,000 से 3,000 रुपये तक घटी है। वहीं 55-इंच मॉडल 4,000 से 5,000 रुपये और 65-इंच टीवी 7,000 से 10,000 रुपये तक सस्ते हुए हैं।
विज्ञापन
gts cut revives large screen size 4k tv demand counterpoint research claims details
ब्रांड्स बदल रहे रणनीति - फोटो : Adobe Stock
ब्रांड्स बदल रहे रणनीति
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहकों की बदलती पसंद को देखते हुए टीवी कंपनियां भी अपनी रणनीति बदल रही हैं। अब फोकस बड़े स्क्रीन मॉडल्स पर ज्यादा है और कई ब्रांड्स ने 43-इंच से छोटे टीवी की रेंज को सिर्फ एक-दो मॉडल तक सीमित कर दिया है। जीएसटी में कटौती ने लंबे समय से सुस्त पड़े फ्लैट टीवी बाजार में भी नई जान डाल दी है। कुल बिक्री में बड़े स्क्रीन टीवी का योगदान करीब 20 फीसदी तक बढ़ गया है। वहीं, टैक्स कट का एक बड़ा असर 4K टीवी की बढ़ती मांग के रूप में भी सामने आया है, जो अब अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed