सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   chinese scientists hair thin fiber chip smart cloth technology

टेक्नोलॉजी: बाल जितनी पतली तार के अंदर कंप्यूटर, कपड़े बन जाएंगे टीवी स्क्रीन, चीन ने तैयार किया हाई-टेक फाइबर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 27 Jan 2026 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Smart Fibre Technology: चीनी वैज्ञानिकों ने सेमीकंडक्टर तकनीक में बड़ी छलांग लगाते हुए बाल जितना पतला फाइबर चिप विकसित किया है। यह लचीला चिप कपड़ों में बुना जा सकता है और कंप्यूटर, डिस्प्ले व सेंसर जैसी क्षमताएं देता है।

chinese scientists hair thin fiber chip smart cloth technology
बाल जितना पतला है स्मार्ट फाइबर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तकनीक की दुनिया में हर रोज नए आविष्कार हो रहे हैं। इनमें से कई आविष्कार ऐसे होते हैं जो हमें सोच में डाल देते हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है? अब चीनी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा धागा तैयार कर लिया है, जिसे यदि कपड़े जैसा बुन दिया जाए तो यह टीवी की डिस्प्ले जैसा काम करेगा। यह किसी साइंस-फिक्शन फिल्म का सीन लग सकता है, लेकिन शंघाई की फुदान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इसे सच कर दिखाया है। उन्होंने एक ऐसी तकनीक खोजी है जो आने वाले समय में भारी-भरकम स्मार्टफोन और कंप्यूटर की जरूरत को खत्म कर सकती है।
Trending Videos


बाल जितने पतले धागों के अंदर लगाटा चिप
इस क्रांतिकारी खोज को 'फाइबर इंटीग्रेटेड सर्किट' (FIC) का नाम दिया गया है। आम तौर पर कंप्यूटर चिप्स सख्त और चौकोर प्लेट्स पर बने होते हैं, जिन्हें मोड़ा नहीं जा सकता। लेकिन चीनी वैज्ञानिकों ने एक लचीले बेस पर सर्किट तैयार किया जिसे किसी भी तरह मोड़ा जा सकता है। यह धागा इंसान के बाल जितना बारीक है। हैरानी की बात यह है कि इस धागे के सिर्फ एक सेंटीमीटर के हिस्से में एक लाख ट्रांजिस्टर समाए हुए हैं। इसकी प्रोसेसिंग क्षमता वैसी ही है जैसे आज के मॉडर्न कंप्यूटर के सीपीयू की होती है। यदि इस धागे को एक मीटर लंबा कर दिया जाए, तो इसमें लाखों ट्रांजिस्टर होंगे, जो इसे एक चलता-फिरता सुपर-इंटेलिजेंट सिस्टम बना देंगे। भविष्य में इस फाइबर के उपयोग से स्मार्ट फैबरिक तैयार करने की योजना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रक के पहिये के नीचे भी नहीं होता खराब
इस तकनीक की सबसे बड़ी खासियत इसकी मजबूती है। अक्सर बारीक इलेक्ट्रॉनिक्स बहुत नाजुक होते हैं, लेकिन ये लचीले फाइबर चिप्स बेहद सख्त जान हैं। वैज्ञानिकों ने परीक्षण के दौरान इसे 10,000 बार मोड़ा और रगड़ा, फिर भी इसके काम करने की गति पर कोई असर नहीं पड़ा। इतना ही नहीं, यह धागा 30 प्रतिशत तक खिंच सकता है और 180 डिग्री तक घूम सकता है।

सुरक्षा और टिकाऊपन की बात करें तो इसे घर की साधारण वॉशिंग मशीन में 100 बार धोया जा सकता है। यह 100 डिग्री सेल्सियस तक की भीषण गर्मी झेल सकता है। यहां तक कि जब इसके ऊपर से 15.6 टन वजनी कंटेनर ट्रक गुजारा गया, तब भी यह चिप पूरी तरह सुरक्षित रहा और सही सलामत काम करता मिला।

इलाज से लेकर वर्चुअल रियलिटी तक में उपयोग
इस तकनीक का उपयोग केवल कपड़ों तक सीमित नहीं रहेगा। वैज्ञानिक इसे 'ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस' (BCI) के लिए एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। चूंकि यह धागा कोमल और लचीला है, इसलिए इसे मेडिकल इम्प्लांट्स के रूप में शरीर के भीतर इस्तेमाल करना आसान होगा। यह बिना किसी दुष्प्रभाव के शरीर के अंगों की निगरानी और उन्हें नियंत्रित कर सकेगा।

वहीं गेमिंग और वर्चुअल रियलिटी (VR) की दुनिया में, इसके जरिए ऐसे दस्ताने बनाए जा सकेंगे जो पहनने में बहुत हल्के होंगे लेकिन उनके अंदर लगे सेंसर आपको वर्चुअल दुनिया की चीजों का असली अहसास कराएंगे। उदाहरण के तौर पर, डॉक्टर मीलों दूर बैठकर भी वर्चुअल हाथों से मरीज की सर्जरी कर सकेंगे और उन्हें अंगों की सख्ती या कोमलता का बिल्कुल असली अनुभव होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed