TikTok: टिकटॉक को लेकर अमेरिका में बढ़ी चिंता, तेजी से एप डिलीट कर रहे हैं लोग, जानिए क्या है वजह?
TikTok controversy In USA: टिकटॉक के जरिए अपने अमेरिकी कारोबार के लिए नए जॉइंट वेंचर की घोषणा के बाद अमेरिका में यूजर्स का भरोसा डगमगा गया है। नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर संवेदनशील डाटा कलेक्शन की आशंकाओं के चलते बड़ी संख्या में यूजर्स टिकटॉक एप डिलीट कर रहे हैं। कई लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स ने भी प्लेटफॉर्म छोड़ने की बात कही है, जिससे असंतोष और बढ़ा है।
विस्तार
टिकटॉक ने हाल ही में अपने अमेरिकी कारोबार के लिए एक नया जॉइंट वेंचर (जेवी) बनाने की घोषणा की। इसके बाद अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग टिकटॉक एप डिलीट करने लगे हैं। मार्केट रिसर्च कंपनी सेंसर टावर के मुताबिक, पिछले 5 दिनों में टिकटॉक डिलीट करने वाले अमेरिकी यूजर्स की संख्या, पिछले तीन महीनों के औसत से करीब 150% ज्यादा रही है।
विवाद की असली वजह क्या है?
पिछले गुरुवार को टिकटॉक ने अमेरिका में अपने संचालन के लिए एडम प्रेसर के नेतृत्व में एक नए जॉइंट वेंचर की घोषणा की। इस बदलाव के साथ ही यूजर्स को एक नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करने का नोटिफिकेशन मिलने लगा, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
यूजर्स के बीच इस बात को लेकर काफी डर है कि टिकटॉक उनकी बेहद संवेदनशील और निजी जानकारियां इकट्ठा कर सकता है। इसमें यूजर की जाति, नस्ल, यौन पहचान, ट्रांसजेंडर या नॉन-बाइनरी स्टेटस के साथ-साथ उनके नागरिकता (इमिग्रेशन स्टेटस) और वित्तीय रिकॉर्ड तक की जानकारी शामिल है।
हालांकि, कई रिपोर्ट्स का कहना है कि ये नियम पूरी तरह नए नहीं हैं और ऐसी ही शर्तें अगस्त 2024 की प्राइवेसी पॉलिसी में भी मौजूद थीं। इसके बावजूद, नए जॉइंट वेंचर की घोषणा ने डाटा सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंताओं को एक बार फिर हवा दे दी है।
भरोसा कमजोर होने से क्रिएटर्स नाराज
कई बड़े कंटेंट क्रिएटर्स ने टिकटॉक पर से भरोसा उठने की बात कही है और अपने अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। ड्रे रोनेन जिनके करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं, ने थ्रेड्स पर लिखा कि अगर वे अपने सबसे बड़े प्लेटफॉर्म को छोड़ सकती हैं, तो दूसरे भी छोड़ सकते हैं। 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली नाद्या ओकामोटो ने कहा कि कंपनी ने क्रिएटर्स से कोई साफ बातचीत नहीं की, जिससे डर और भ्रम का माहौल बन गया है। इसके अलावा, हाल के दिनों में एप में तकनीकी दिक्कतें भी आई हैं जिसके बाद कई यूजर्स वीडियो अपलोड नहीं कर पा रहे थे। टिकटॉक का कहना है कि अमेरिका के एक डाटा सेंटर में बिजली जाने की वजह से ऐसा हुआ था।
दूसरे एप्स को मिला फायदा
हालांकि टिकटॉक के एक्टिव यूजर्स की संख्या में अभी बड़ी गिरावट नहीं दिखी है लेकिन इसके प्रतिद्वंद्वी एप्स को जबरदस्त फायदा हुआ है। इनमें अपस्क्रॉल्ड (UpScrolled) में 1000% से ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई। स्काईलाइट सोशल में (Skylight Social) में 919% की बढ़त और रेडनोट में (Rednote) 53% की बढ़त देखी गई। फिलहाल, कई क्रिएटर्स अनिश्चित माहौल को देखते हुए इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर अपना कंटेंट शिफ्ट कर रहे हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.