सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   amelia ai girl viral on social media memes and controversy britain details

AI Girl: कौन है ये बैंगनी बालों वाली लड़की जिसपर बन रहे हैं खतरनाक मीम्स? रातों-रात बनी सोशल मीडिया स्टार

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Tue, 27 Jan 2026 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Who Is Amelia AI Girl: एक्स और फेसबुक पर एक एमेलिया नाम का एआई-जरनेटेड कैरेक्टर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बैंगनी बालों वाल गॉथ गर्ल के रूप में दिखने वाली लड़की को लेकर विवाद तब बढ़ा जब उसके वीडियो और मीम्स को आप्रवासन और धार्मिक मुद्दों से जोड़ा जाने लगा। हैरानी की बात यह है कि ये कैरेक्टर मूल रूप से युवाओं को चरमपंथ से दूर रखने के लिए बनाए गए एक सरकारी एजुकेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा थी।
 

amelia ai girl viral on social media memes and controversy britain details
Amelia AI - फोटो : x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमेलिया एक वर्चुअल कैरेक्टर के रूप में डिजाइन की गई है। बैंगनी बालों वाली ये एआई जनरेटेड गॉथ गर्ल न केवल X और फेसबुक पर ट्रेंड कर रही है, बल्कि इसके नाम पर क्रिप्टोकरेंसी तक लॉन्च हो गई है। इसके बैंगनी बाल, गॉथ स्टाइल लुक, हाथ में यूनियन जैक, लंदन की सड़कों और पब्लिक जगहों में घूमते कई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए, जहां ये विवादित सामाजिक विषयों पर राय रखती दिखाई देती है।

Trending Videos

एजुकेशनल गेम से शुरू हुई कहानी

एमेलिया की उत्पत्ति यूके होम ऑफिस की ओर से फंडेड एक काउंटर-एक्सट्रीमिज्म वीडियो गेम से हुई थी। इस गेम का नाम Pathways: Navigating the Internet and Extremism यानी इंटरनेट और उग्रवाद को समझना था। इसका उद्देश्य 13–18 साल के युवाओं को ऑनलाइन कट्टरपंथी कंटेंट के खतरों के बारे में जागरूक करना, गलत फैसलों के नतीजे समझाना था। ये गेम क्लासरूम डिस्कशन के लिए तैयार किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: TikTok: टिकटॉक को लेकर अमेरिका में बढ़ी चिंता, तेजी से एप डिलीट कर रहे हैं लोग, जानिए क्या है वजह?

कैसे बन गया एजुकेशनल टूल एक मीम?

सोशल मीडिया कम्युनिटीज ने एमेलिया के कैरेक्टर को मीम्स में बदल दिया। इसे मंगा और पॉप कल्चर से जोड़ा गया व अलग-अलग संदर्भों में इसका रीमिक्स तैयार किया गया। एक्स पर एमेलिया पोस्टिंग के नाम से करीब 24 घंटे में 500 पोस्ट हो गए। फिर कुछ ही दिनों में ये बढ़कर 11,000+ पोस्ट हो गए। वो भी प्रतिदिन।

इस ट्रेंड को ऑनलाइन डिसइन्फॉर्मेशन ट्रैक करने वाले एनालिस्ट्स ने नोट किया। वायरल ट्रेंड का फायदा उठाने के लिए एमेलिया के नाम पर एक क्रिप्टोकरेंसी भी लॉन्च की गई। कुछ लोग इसके मीम वैल्यू से मुनाफा कमाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन फिर धीरे-धीरे विवाद और चिंताएं भी बढ़ने लगी। 

ये भी पढ़े: Social Media: ऑस्टेलिया के बाद सोशल मीडिया पर बैन की तैयारी में मिस्र, छोटे बच्चों के लिए लग सकता है प्रतिबंध

एमेलिया हमारे उम्मीद से बिल्कुल विपरीत

इन सबके बाद अब एमेलिया को बनाने वाले डेवलपर्स को हिंसा की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटिश सरकार के अनुसार, ये प्रोग्राम हजारों को बचाने के लिए थे, लेकिन इंटरनेट की ताकत ने इसे एक अनियंत्रित मोड़ दे दिया है। धमकियां मिलने के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दखल देना पड़ा।

इसपर शॉर्ट आउट यूके के फाउंडर मैटियो बर्गामिनी ने कहा कि एमेलिया को जिस तरह पेश किया जा रहा है, वह हमारे एजुकेशनल मकसद के बिल्कुल उलट है।टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि मीम कल्चर अक्सर कंटेंट को उसके मूल उद्देश्य से अलग दिशा में ले जाता है। AI और सेक्सुअलाइज्ड विजुअल्स का कॉम्बिनेशन, युवा पुरुष ऑडियंस के बीच तेजी से वायरल होता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed