सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   aadhaar vision 2032 facial recognition ai quantum technology government plan

आधार में बड़े बदलाव की तैयारी: फिंगरप्रिंट के जगह चेहरे से होगी पहचान, एआई से रुकेगा फ्रॉड

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 26 Jan 2026 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Aadhar Vision 2032: आधार सिस्टम अब एक नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है। सरकार फिंगरप्रिंट आधारित पहचान से आगे बढ़कर चेहरे से पहचान की व्यवस्था पर काम कर रही है। ‘आधार विजन 2032’ के तहत तकनीक को ज्यादा सुरक्षित, तेज और धोखाधड़ी से मुक्त बनाने की योजना है।

aadhaar vision 2032 facial recognition ai quantum technology government plan
आधार में बड़े बदलाव की तैयारी - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत सरकार ने आधार में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। देश में रोजाना करोड़ों लोग आधार के जरिए पहचान सत्यापन कराते हैं। ऐसे में बढ़ती आबादी, डिजिटल सेवाओं के विस्तार और साइबर फ्रॉड के खतरे को देखते हुए आधार के तकनीकी ढांचे में बड़ा बदलाव किया जाएगा। सरकार ने ‘आधार विजन 2032’ नाम का अहम दस्तावेज पेश किया है, जिसमें एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को अपनाने की स्पष्ट रूपरेखा तैयार की गई है।
Trending Videos


आधार में होंगे तीन प्रमुख बदलाव
  • नई योजना के तहत आधार में फिंगरप्रिंट की जगह फेशियल रिकग्निशन को प्राथमिक पहचान माध्यम बनाने की तैयारी है। 
  • रोजाना करीब 9 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन होते हैं, जिनमें से लगभग 1 करोड़ फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरे किए जाते हैं। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हर महीने 100 करोड़ ऑथेंटिकेशन चेहरे की पहचान से किए जाएं।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • AI, क्लाउड कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों के इस्तेमाल से सरकार आधार को भविष्य के लिए तैयार करना चाहती है। उद्देश्य साफ है एक ऐसा पहचान सिस्टम जो तेज हो, सुरक्षित हो और फ्रॉड की गुंजाइश न्यूनतम हो।

aadhaar vision 2032 facial recognition ai quantum technology government plan
आधार कार्ड - फोटो : AI
AI से होगा ऑथेंटिकेशन ज्यादा आसान
आधार के सीईओ भुवनेश कुमार के मुताबिक, विजन 2032 को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है, लेकिन तकनीकी सोच उससे भी आगे की है। इस विजन के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फेशियल डेटा के जरिए आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिससे लोगों को बार-बार फिंगरप्रिट से वेरिफिकेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे सिस्टम न सिर्फ तेज होगा, बल्कि पहचान में आने वाली दिक्कतें भी कम होंगी।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला शख्स: कई देशों की GDP के बराबर वेतन, तकनीक की दुनिया में है बड़ा नाम

बच्चों और किशोरों के लिए मुफ्त अपडेट
सरकार पहले ही 5 करोड़ बच्चों और किशोरों के बायोमैट्रिक अपडेट कर चुकी है। यह प्रक्रिया सितंबर 2026 तक पूरी तरह मुफ्त जारी रहेगी। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि उम्र के साथ बदलने वाले बायोमैट्रिक डेटा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो और भविष्य में पहचान से जुड़ी समस्याएं न आएं।

अगले पांच साल का तकनीकी रोडमैप तैयार
आधार के नए तकनीकी ढांचे को लेकर बनी समिति अगले महीने अपने प्रारूप को अंतिम रूप देगी। इसके बाद मार्च में यह रिपोर्ट यूआईडीएआई (UIDAI) को सौंपी जाएगी। इसी आधार पर अगले पांच वर्षों के लिए आधार की टेक्नोलॉजी संरचना तय की जाएगी। मौजूदा तकनीकी अनुबंध 2027 में खत्म हो रहा है, जिसके बाद 2032 तक के लिए नया अनुबंध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bharat Sapce Station: भारत का स्पेस स्टेशन हकीकत के करीब, 2028 में पहला मॉड्यूल लॉन्च करने की तैयारी में ISRO

इस अहम दस्तावेज को तैयार करने के लिए अक्टूबर में यूआईडीएआई चेयरमैन नीलकांत मिश्रा की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति बनाई गई थी। इसमें सर्वम् AI के सह-संस्थापक विवेक राघवन, न्यूटनिक्स के संस्थापक धीरज पांडेय, अमृता यूनिवर्सिटी के डॉ. पी. पूर्णचंद्रन, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनिल जैन और आईआईटी जोधपुर के मयंक वत्स शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed