सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Egypt Proposes Social Media Restrictions For Children Below 16 years age details

Social Media: ऑस्टेलिया के बाद सोशल मीडिया पर बैन की तैयारी में मिस्र, छोटे बच्चों के लिए लग सकता है प्रतिबंध

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 26 Jan 2026 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Egypt Proposes Social Media Restrictions: मिस्र सरकार बच्चों को सोशल मीडिया के नुकसान से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए मिस्र की संसद सख्त कानून लाने की तैयारी में है।

Egypt Proposes Social Media Restrictions For Children Below 16 years age details
सोशल मीडिया (सांकेतिक) - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब मिस्र में भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा सकता है। मिस्र की संसद बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर सख्त नियम बनाने पर विचार कर रही है। संसद का कहना है कि यह कदम बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए उठाया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही एक विशेष कानून का मसौदा तैयार किया जाएगा।
Trending Videos


संसद ने साफ किया है कि कानून बनाने से पहले सरकार और संबंधित विशेषज्ञ संस्थाओं से सलाह ली जाएगी। इसका मकसद ऐसा ढांचा तैयार करना है, जो बच्चों के विचारों और व्यवहार को प्रभावित करने वाले खतरों से उनकी सुरक्षा कर सके। हाल ही में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को सीमित करने की वकालत की थी। उन्होंने मुताबिक, बच्चों को तब तक सोशल मीडिया से दूर रखा जाना चाहिए, जब तक वे इसे समझदारी से इस्तेमाल करने की उम्र तक न पहुंच जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरे देशों से ले रहा मिस्र सीख
राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध या कड़े नियमों पर काम हो रहा है। मिस्र भी इन्हीं देशों की तर्ज पर कदम उठाने पर विचार कर रहा है। 2024 की एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र में 18 साल से कम उम्र के करीब 50 फीसदी बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान वे हानिकारक कंटेंट, साइबर बुलिंग और ऑनलाइन शोषण जैसे खतरों के संपर्क में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Meta: मेटा ने ऑस्ट्रेलिया में हटाए 5.5 लाख अंडर-16 सोशल मीडिया अकाउंट्स, लेकिन सरकार को दी बड़ी चेतावनी

Egypt Proposes Social Media Restrictions For Children Below 16 years age details
सोशल मीडिया (सांकेतिक) - फोटो : एआई
वैश्विक स्तर पर बढ़ रही सख्ती
ऑस्ट्रेलिया हाल ही में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बना है। वहीं, ब्रिटेन और फ्रांस भी बच्चों के लिए सोशल मीडिया नियमों को सख्त करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया सरकार का ऑनलाइन सेफ्टी अमेंडमेंट एक्ट पिछले साल 10 दिसंबर से लागू हो चुका है। इस कानून के तहत रेडिट, एक्स, मेटा के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म शामिल हैं। नियमों के अनुसार कंपनियों को एज वेरिफिकेशन लागू करना होगा ताकि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकाउंट न बना सकें। सोशल मीडिया पर बैन के बाद मेटा ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड्स से एक हफ्ते के भीतर कुल 5.5 लाख टीन अकाउंट्स हटाए हैं।

व्हाट्सएप भी लाने वाला है पैरेंटल फीचर
बच्चों की सेफ्टी को नजर में रखते हुए व्हाट्सएप भी नया पेरेंटल फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर माता-पिता को अपने बच्चों के लिए सेकेंडरी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने की परमिशन देगा। इसमें सुरक्षा के लिए सख्त पाबंदियां होंगी, जिसे पैरेंट्स अपने फोन से कंट्रोल कर पाएंगे। बच्चे का अकाउंट पैरेंट के प्राइमरी अकाउंट से QR कोड के जरिए लिंक होगा, जिससे सुरक्षा की डोर माता-पिता के हाथ में रहेगी।

यह भी पढ़ें: Data Leak से मचा हड़कंप, Gmail, Instagram-Facebook के 14.9 करोड़ पासवर्ड्स की हुई चोरी, जानें कैसे रहें सेफ

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए सिस्टम में पैरेंट्स को एक 6-डिजिट का प्राइमरी पिन सेट करना होगा। जब भी बच्चे के अकाउंट में कोई बड़ा बदलाव करना होगा, तो इसी PIN की जरूरत पड़ेगी। सेटअप के दौरान, पैरेंट्स को अपने फोन से बच्चे के डिवाइस का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद बच्चा अपनी मर्जी से सेटिंग्स नहीं बदल पाएगा और अकाउंट पूरी तरह से माता-पिता के निगरानी में रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed